Watch: गणपति बप्पा मोरया! लड़कियों का ये डांस देख आएंगे Goosebumps! इंटरनेट पर मचाया तहलका
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारी महिलाएं गणपति बप्पा के गाने पर बड़ा ही शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. लोगों को उनका डांस बहुत पसंद आया है.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर आप दिन भर डांस के कई वीडियोज देखते होंगे, लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हमारी नजरें उसी डांस पर ठहर जाती है. कुछ ऐसा ही डांस का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक शानदार डांस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
इस वीडियो को देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और साथ ही साथ यह भावनात्मक अनुभव लोगों के दिलों को छू गया है. वीडियो में महिलाओं का एक ग्रुप डांस प्रैक्टिस करता नजर आ रहा है, जो गणपति बप्पा की भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है.
Just WOW!!!!
— Prernaa (@theprernaa) August 24, 2025
Goosebumps 🥹🥹 pic.twitter.com/wohXiHOjud
महिलाओं का शानदार डांस हुआ वायरल
वीडियो की शुरुआत में एक बड़े से हॉल में कई महिलाएं डांस कर रही हैं, जो रंग- बिरंगे कपड़ों में सजी हुई हैं, जैसे ही गाना शुरू होता है. महिलाएं बड़े ही जोश के साथ डांस की शुरुआत करती हैं. महिलाओं के हर डांस स्टेप्स बड़े ही कमाल के है और बज रहे गाने के साथ बिल्कुल सटीक मैच हो रहे हैं. इस डांस को देखने के बाद लगता है कि सभी महिलाओं ने काफी मेहनत और अभ्यास किया हो. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आया है और लोग सभी महिलाओं की बड़ी तारीफ कर रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहत ही सकारात्मक रही
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं बेहत ही सकारात्मक रही हैं. कई लोगों ने डांस कर रही महिलाओं की तारीफ की और कहा कि यह डांस गणेश चतुर्थी के अवसर पर सही मायने में भक्ति का प्रतीक है. एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो देखकर रौंगटे खड़े हो गए और गणपति बप्पा की भक्ति और डांस की सुदंरता ने मुझे भावुक कर दिया. लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह के डांस भारतीय संस्कृति और पंरपराओं को जीवित रखती हैं. लोगों ने इस वीडियो को बहुत शेयर भी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















