नर्सरी की बच्ची ने बताया क्या है उसका फेवरेट फूड, दिल जीत लेगा ये वायरल वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक स्कूल हादी अकादमी ने इस वीडियो को किया है. शेयर किया गया वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर छोटे बच्चों के क्यूट वीडियोज देखे होंगे, जहां बच्चे शरारत करते हुए और क्यूट हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो आपका दिल जीत लेगा. वायरल वीडियो में नर्सरी के छोटे छोटे बच्चे जोशीले अंदाज में अपने पसंदीदा फूड को कैमरे के सामने करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक स्कूल हादी अकादमी ने इस वीडियो को किया है. शेयर किया गया वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
नर्सरी के बच्चों ने बताया अपना फेवरेट फूड
वीडियो की शुरुआत एक छोटी बच्ची से होती है जो सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे की ओर मुंह करके पूछती है, “आपका फेवरेट फूड क्या है?” इसके बाद छोटे-छोटे उत्साही खाने-पीने के शौकीन बच्चों की परेड शुरू होती है, जिनमें से हर बच्चा अपनी पसंदीदा डिश के बारे में बताती है. इस वीडियो में मोमो बच्चों के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा रहा, लेकिन बर्गर (या एक बच्चा इसे "बल-दल" कहता है) को भी काफी पसंद किया गया. बिरयानी, फ्रेंच फ्राइज और आलू का पराठा जैसी पसंदीदा चीजों ने भी बच्चों के बीच बाजी मार ली. बच्चों के रिएक्शन बेहद क्यूट, सीरियस से लेकर हंसा देने वाले तक थे, बच्चों के इस रिएक्शन को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
रामपुर के प्राइवेट स्कूल में शूट किया वीडियो
वायरल वीडियो में सबसे पहले आलू के पराठे और मोमोज का दबदबा रहता है, इसके बाद फहरिश्त बर्गर और फ्रेंच फ्राइज से होते हुए बिरयानी तक आ पहुंचती है. वीडियो को रामपुर के एक प्राइवेट स्कूल में शूट किया गया है, जहां बच्चों को लाइन से खड़ा करके टीचर बच्चों से बारी बारी उनके पसंदीदा फूड पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
बिरयानी वाला लड़का लूट ले गया महफिल
वीडियो को hadiacademyrampur नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 16.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बिरयानी वाला लड़का पूरी महफिल ले गया. एक और यूजर ने लिखा...बच्चों का फेवरेट खाना मोमोज हैं ये बेहद दयनीय है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बर्गर वाला लड़का बेहद क्यूट है.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















