Video: कौवे ने सीखाया इंसानियत का पाठ, भूखे तोते को दे दिया मेहनत से लाया खाना
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कौवा पेड़ की डाल पर बैठे भूखे तोते को अपना निवाला देते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.

Amazing Viral Video: वर्तमान समय में जहां दुनिया तेजी से विकास की राह पर आगे जा रही है. वहीं इंसानों के बीच लगातार इंसानियत को खत्म होते देखा जा रहा है. समय की कमी के कारण कोई भी शख्स अपने आस-पड़ोस में रहने वालों की मदद करने के बजाए, उन्हें अकेला छोड़ते नजर आता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें कुछ वीडियो देखने को मिलते हैं जो यह बताते हैं की दुनिया में आज भी इंसानियत जिंदा है.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कौवा इंसानियत की मिसाल पेश करते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स कौवे के किए काम की सराहना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वीडियो में कौवा एक भूखे तोते को अपने मुंह का निवाला निकाल कर देते नजर आ रहा है. आमतौर पर जानवरों और पक्षियों में इस तरह का व्यवहार देखना काफी अलग होता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स दंग रह गए हैं.
View this post on Instagram
तोते को खाना दे रहा कौवा
वायरल हो रहे वीडियो को यूजर्स सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर naser.f.3 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक तोते को पहले से पेड़ की डाल पर बैठे देखा जा रहा है. जिसके पास एक कौवा उड़कर आता है और अपने मुंह में रखा निवाला निकालकर उसे तोते के सामने रख देता है. जिसे देख तोता खुश हो जाता है और उसे अपने मुंह में रख वहां से उड़ जाता है.
यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
तोते को अपना निवाला खिला रहा कौवा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देख यूजर्स का कहना है कि कौवा दुनियाभर को इंसानियत का पाठ सीखा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पक्षी तक अपने समाज का इतने अच्छे से ध्यान रख सकते हैं तो इंसानों को इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल
Source: IOCL























