Video: काकाडू नेशनल पार्क में कार के नीचे फंसा विशालकाय मगरमच्छ, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के काकाडू नेशनल पार्क के काहिल्स क्रॉसिंग पर एक मगरमच्छ वाहन के नीचे फंसा दिखा, जिसका अंदाजा ड्राइवर को नहीं था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Kakadu National Park News: ऑस्ट्रेलिया के काकाडू नेशनल पार्क में स्थित काहिल्स क्रॉसिंग पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बड़ा मगरमच्छ एक वाहन (यूटी) के नीचे फंसा हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन के ड्राइवर को पता ही नहीं था कि उसकी गाड़ी के नीचे पानी में एक मगरमच्छ मौजूद है.
यूटी के नीचे फंसा मगरमच्छ
वीडियो को सोमवार को टिकटॉक यूजर माटेओ मास्त्रातीसी ने शेयर किया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. घटना काकाडू नेशनल पार्क के काहिल्स क्रॉसिंग की है, जो ईस्ट एलीगेटर नदी से होकर गुजरता है. उन्होंने बताया कि यह दृश्य उन्होंने अपने एक दोस्त को दिखाने के लिए रिकॉर्ड किया था. जैसे ही वाहन नदी पार कर रहा था, वह अचानक किसी चीज से टकराया, जो बाद में मगरमच्छ निकला.
Tayland’da bir su taşkınında kapanan yoldan geçmeye çalışan Toyota Hilux GR Sport’un altına bir krokodil takılmış.🫣🐊🇯🇵🇹🇭👇🏻 pic.twitter.com/Si4GXhqEvk
— Megatron (@decepticon46) July 30, 2025
काहिल्स क्रॉसिंग उस क्षेत्र में बेहद खतरनाक माना जाता है क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं. माटेओ ने कहा कि उन्होंने अपने 10 साल के अनुभव में ऐसा कभी नहीं देखा कि कोई गाड़ी सीधे मगरमच्छ पर चढ़ जाए.
ताकतवर जीव होते हैं मगरमच्छ
घटना के बाद मगरमच्छ विशेषज्ञ प्रोफेसर ग्राहम वेब ने बताया कि मगरमच्छ को शायद कोई गंभीर चोट नहीं लगी होगी क्योंकि उनका शरीर काफी मजबूत होता है और वे जल्दी संक्रमण का शिकार नहीं होते. वेब के अनुसार, मगरमच्छ बहुत ताकतवर जीव होते हैं और छोटे-मोटे हादसों से आसानी से उबर जाते हैं. यह वीडियो जहां हैरान करने वाला है, वहीं यह बताता है कि इन इलाकों में यात्रा करते समय कितनी सतर्कता जरूरी होती है.
ये भी पढ़ें-
Video: बंद क्लासरूम की खिड़की में फंसी बच्चे की गर्दन, कई घंटों तक चीखा-चिल्लाया, वीडियो वायरल
Source: IOCL























