25 सेकंड में छोटे मगरमच्छ को खा गया बड़ा मगरमच्छ, वाकई डरा देने वाला है ये वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो में आप देखेंगे कि एक व्यस्क मगरमच्छ, बेबी मगरमच्छ से लड़ता है और फिर वो उसको खा जाता है. नेटिज़ेंस ये वीडियो देखकर स्तब्ध हैं.

Trending Crocodile Video: वाइल्डलाइफ से जुड़े हजारों वीडियो (Wildlife Video) हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं, जिसमें कई वीडियो मगरमच्छ के भी होते हैं. मगरमच्छ मांसाहारी होता है और मछली, मेंढक, पक्षी आदि का शिकार करता है. शिकार न मिलने पर, अपनी पेट की आग शांत करने के लिए, कभी-कभी ये मगरमच्छ नरभक्षक बन जाते हैं और एक दूसरे को भी खा जाते हैं. ये ज्यादातर छोटे मगरमच्छ को ही अपना शिकार बनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक व्यस्क मगरमच्छ का सामने आया है जो बेबी मगरमच्छ का शिकार कर रहा है.
व्यस्क मगरमच्छ एक दूसरे को नहीं खाते हैं क्योंकि वो बड़े और हार्ड होते हैं. बेबी मगरमच्छ छोटे होने के साथ ही साथ मुलायम भी होते हैं, जिनसे लड़ना और फिर इनको खाना आसान होता है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. एक ऐसा ही एक दुर्लभ वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जायेगा. वीडियो में आप देखेंगे कि महज कुछ सेकंड में छोटे मगरमच्छ को बड़ा मगरमच्छ खा जाता है. रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो आपको परेशान भी कर सकता है.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ मगरमच्छ का वीडियो
वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) दक्षिण अफ्रीका का है जिसमें आपने एक वयस्क मगरमच्छ को एक छोटे मगरमच्छ के बच्चे का शिकार करते देखा. इस अनकॉमन नजारे को क्रूगर नेशनल पार्क में मार्स जैकब्स और स्टीफन कांगिसर ने अपने कैमरे से कैप्चर किया है. इस वीडियो को पिछले साल यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, लेकिन इंटरनेट पर ये फिर से वायरल हो रहा है. अब तक इस वायरल वीडियो को 26.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लाइक भी इसके हिस्से आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
नेवले और सांप की लड़ाई के बारे में सुना होगा... इस वायरल Video में देखिए दोनों कैसे लड़ते हैं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















