Trending: प्लेन क्रैश में बाल-बाल बची जान, कपल ने खिंचवाई विमान के साथ सेल्फी
Trending News: पेरू की राजधानी लीमा में एक प्लेन क्रैश के बाद एक कपल को उसके साथ सेल्फी लेते देखा गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस कपल की आलोचना हो रही है.

Peru Plane Crash: इन दिनों लोगों में सेल्फी का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. बीते समय में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिनमें लोगों को खतरनाक जगह से सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार होते और सिर्फ एक सेल्फी के लिए अपनी जान गंवाते देखा गया है. फिलहाल इन दिनों एक और सेल्फी सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रही है.
दरअसल हाल ही में पेरू की राजधानी लीमा में हवाईअड्डे पर एक हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे हवाई जहाज में सवार क्रू मेंबर्स समेत सभी 120 यात्रियों की जान खतरे में आ गई थी. फिलहाल चमत्कारी रूप से इन सभी को बचा लिया गया. जिसके बाद एक कपल इस हवाई जहाज से बाहर आने में कामयाब भी हो गया. इसके बाद इस कपल ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके लिए सोशल मीडिया पर इनकी खिंचाई हो रही है.
Cuando la vida te da una segunda oportunidad #latam pic.twitter.com/Vd98Zu98Uo
— Enrique Varsi-Rospigliosi (@enriquevarsi) November 18, 2022
प्लेन क्रैश के बाद सेल्फी
सोशल मीडिया पर @enriquevarsi ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर को पोस्ट किया गया है. जिसमें प्लेन क्रैश के बाद बाल-बाल बचे कपल को सेल्फी लेते देखा गया है. इस तस्वीर में कपल दुर्घटनाग्रस्त हुए हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेते नजर आए हैं. तस्वीर में एनरिक वर्सी-रोस्पिग्लियोसी को उनकी पत्नी के साथ देखा जा रहा है, जो कि प्लेन क्रैश के बाद उससे बाहर आने में सफल रहे थे.
यूजर्स कर रहे आलोचना
तस्वीर में LATAM एयरलाइंस का विमान रनवे पर आंशिक रूप से जला हुआ और उसके एक पंख को जमीन पर दाहिनी ओर झुका हुआ देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार रनवे पर दमकल वाहन से टकराने के बाद LATAM एयरलाइंस के विमान में आग लगी गई थी. जिसे समय रहते दमकल की टीम ने काबू कर लिया था. फिलहाल कपल के इस तरह सेल्फी लेने के कारण सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: दहाड़ मारती शेरनी को गोद में उठा ले गई महिला
Source: IOCL























