Viral Video: कपल ने किया सड़क हादसे में घायल कुत्ते का रेस्क्यू, दिल पिघला देगी वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक घायल कुत्ते के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर पड़े एक कपल को घायल कुत्ते का रेस्क्यू कर उसका अस्पताल में इलाज कराते देखा जा रहा है.

Dog Rescue Viral Video: वर्तमान समय में सड़कों पर वाहनों को फुल स्पीड में तेजी से दौड़ते देखा जाता है. जो अक्सर सड़कों पर आवारा फिरने वाले जानवरों से टकरा और उन्हें चोट पहुंचाते देखे जाते हैं. कई बार सड़क हादसों में घायल होने और सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण जानवरों की मौत भी हो जाती है. वहीं कुछ ही जानवरों को ऐसे दयालु लोग मिल पाते हैं जो उन्हें इलाज के लिए अस्पताल तक ले जाते हैं.
हाल ही के दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोगों के वीडियो देखने को मिले हैं जो जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें नया जीवनदान देते नजर आते हैं. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. वहीं यूजर्स भी ऐसे वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कपल सड़क किनारे घायल पड़े कुत्ते का रेस्क्यू कर उसे नया जीवनदान देते नजर आए हैं.
View this post on Instagram
घायल कुत्ते का रेस्क्यू
वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर कर्तव्य सोसायटी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कुत्ते को सड़क किनारे लेटे देखा जा रहा है. जो की किसी वाहन की चपेट में आने से घायल पड़ा है. वहीं कई वाहन उसके बेहद पास और ऊपर से भी गुजरते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक कपल उसे देख लेता है, जो उसकी जांच करता है और कुत्ते के जिंदा होने पर उसे गोद में उठाकर सड़क किनारे ले आता है.
वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज
इसके साथ ही यह कपल कुत्ते के जानवरों के अस्पताल में लाकर उसका इलाज करते हैं. वीडियो के कैप्शन के अनुसार कुत्ता का इलाज पराग पंड्या नाम के पशु चिकित्सक ने किया है. जिससे की कुत्ता पूरी तरह से ठीक हो गया. वीडियो में कुत्ते की जान बचाने वाले कपल को उसके साथ खेलते और उसे दुलार करते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने अपनी फुर्ती से दी ट्रेन की स्पीड को मात,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























