"मेरा दिल ये पुकारे आजा" पर लड़का-लड़की ने किया कमरतोड़ डांस, Video देख पैर थिरकने लगेंगे
Viral Video: लता मंगेशकर के गाने "मेरा दिल ये पुकारे" पर एक जोड़ी को स्टेज पर धमाकेदार डांस करते हुए एक वायरल वीडियो में देखा गया है, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है.

Trending Dance Video: पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने जबसे बॉलीवुड के क्लासिक "गाने मेरा दिल ये पुकारे" आजा पर एक शादी में डांस किया है, तबसे इस गाने पर लाखों वीडियो बन चुके हैं. लता मंगेशकर का गाया ये ट्रेंडिंग गाना लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि ये अभी भी डांस के लिए पसंदीदा गानों में से एक है. अब एक टीनएज जोड़ी को इस गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया है, जिसमें इनके डांस मूव्स देख आप भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे.
ईशा जोशी नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को शेयर किया है... वायरल वीडियो के कैप्शन के साथ उन्होंने पोस्ट में केयूर शाह को टैग किया है. वीडियो में मैचिंग रंग के आउटफिट पहने एक लड़का लड़की की जोड़ी को ट्रेंडिंग ट्रैक "मेरा दिल ये पुकारे" गाने पर पूरे जोश के साथ डांस करते हुए देखा गया है. दोनों एक दूसरे से तालमेल मिलाकर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप करते हैं. उनकी तेज चाल और एक्सप्रेशन ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है ये डांस वीडियो
इस डांस वीडियो को 20 फरवरी को शेयर किया गया था और तब से अब तक इस वीडियो को 2.5 मिलियन यानी 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी और फायर वाले इमोजी पोस्ट करके इनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की है. ये डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मौका मिलते ही स्कूल फंक्शन में छात्र मटकाने लगा कमर, ऐसा डांस देख टीचर भी हो गए हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















