Dance Video: कपल डांस का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा कहीं, देखते ही बुरी तरह हंस पड़ेंगे - देखिए वीडियो
Dance Video: सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल किसी फंक्शन में डांस कर रहा है कि तभी ऐसा कुछ हुआ कि लोगों की हंसी छूट पड़ी.

Dance Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो नजर आते हैं कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक कपल के डांस से जुड़ा है जो किसी फंक्शन में परफॉर्म करने पहुंचा है. मगर दोनों ने डांस के बीच ऐसे कुछ कर दिखाया कि बुरी तरह हंसी आ जाएगी. दोनों के डांस का ये फनी वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
कपल का डांस देखा तो हंसी नहीं रुकेगी
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में कोई फंक्शन चल रहा है. लोग कुर्सियों पर आराम से बैठे हैं. वहीं कुछ लोग जमीन पर भी बैठे हैं. सभी लोग डांस परफॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि कुछ देर बाद तभी मैदान में एक कपल डांस के लिए कूद पड़ा. शुरुआत में ही दोनों का डांस देखकर लगता है कि कुछ धमाकेदार होने वाला है. देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में जैसे ही म्जूजिक बजा कपल के पैर थिरकने लगे. इसमें लड़की अपने स्टाइल में डांस करती है और लड़का खुद अपने में ही मस्त रहता है.
डांस में दोनों के स्टेप का कोई तालमेल नजर नहीं आता है. मगर तभी ऐसा कुछ नजर आया है कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल लड़की ने खुद को बेस्ट डांसर दिखाने की उम्मीद में कमर से एक जोरदार डांस स्टेप दिखाया. इसे देखकर लड़का भी हिल गया और कोई ऐसा डांस स्टेप कर दिखाया कि हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाएगा.
देखिए कपल के डांस का वीडियो
View this post on Instagram
कपल डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खासा पसंद आया है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















