Viral Photos of Sun: Astrophotographer ने सूरज की अब तक की सबसे 'साफ तस्वीर' खीचीं, देखें वायरल फोटोज
Viral Photos: सूरज की इस फोटो को खींचने के लिए फोटोग्राफर एंड्रयू मैकार्थी ने 30 गुना बड़ी तस्वीर खींची है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सूरज की सतह पर मौजूद सनस्पॉट साफ दिखाई दे रहे हैं.

Clearest Viral Photos of Sun: सूरज हमारे सौरमंडल में सबसे रहस्यमय चीजों में से एक माना जाता है. इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश वैज्ञानिक सालों से करते आ रहे हैं. अमेरिका के खगोल फोटोग्राफर (Astrophotographer) ने यह दावा किया है कि उन्होंने सूरज की अब तक की सबसे साफ तस्वीर खींची है. यह दावा करने वाले फोटोग्राफर का नाम है एंड्रयू मैकार्थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रयू मैकार्थी ने यह दावा किया है कि सौर मंडल के 'सबसे बड़े तारे' की तस्वीर खींचने के लिए उन्होंने 1500 से ज्यादा लेन्सेस का इस्तेमाल किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज की इस फोटो को खींचने के लिए फोटोग्राफर एंड्रयू मैकार्थी ने 30 गुना बड़ी तस्वीर खींची है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सूरज की सतह पर मौजूद सनस्पॉट साफ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में सूरज की सतह पर धब्बे और आग की लपटें साफ देखी जा सकती हैं.
देखें तस्वीरें-
View this post on Instagram
अपनी तस्वीरों के बारे में बात करते हुए Astrophotographer एंड्रयू मैकार्थी ने कहा, 'मैं सूरज की फोटो को खींचने के लिए हमेशा उत्साहित रहता हूं. यह देखने में बेहद खूबसूरत है.' इसके साथ ही चांद की तस्वीर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'चांद की साफ तस्वीर लेना इस बात पर निर्भर करता है कि आसमान कितना साफ और स्वच्छ है.'
ये भी पढ़ें-
Viral News: इस जगह गोबर से बनती है चप्पलें, कीमत इतनी कि चकरा जाएगा सिर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























