10 साल बाद रिटायर हुए CISF के दो डॉग, दोनों को दी गई शानदार विदाई, Video देखिए
Viral Video: सीआईएसएफ स्क्वाड के दो डॉग के लिए एक बढ़िया सेवानिवृत्ति समारोह कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया जिसका वीडियो देखकर आपको भी इन पर पर गर्व होगा.

Trending Dog Retirement Video: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कुत्ते दस्ते के दो डॉग, 10 साल बाद अपनी सेवा देने के बाद रिटायर्ड हो गए. इनकी विदाई के लिए सीआईएसएफ ने विशेष सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया और पूरे सम्मान के साथ दोनों कुत्तों को रिटायर किया. इस पूरे समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है.
दोनों डॉग के सेवानिवृत्ति समारोह को मंगलवार 1 नवंबर को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के केनेल भवन में आयोजित किया गया, जिसका एक वीडियो आजकल वायरल हो रहा है. समारोह के दौरान दोनों डॉग यानी स्पार्की, जो 10 साल की एक फीमेल लैब्राडोर है और इवान, जो 10 साल का मेल कॉकर स्पैनियल को सम्मान दिया गया. दोनों को उनके काम की मान्यता में पदक भी दिए गए. बाद में दोनों को एक एसयूवी में सवार किया गया, जिसे सीआईएसएफ कर्मी रस्सियों से खींचते हुए वीडियो में दिखाई देते हैं. वीडियो देखकर आप भी भावुक हो सकते हैं.
वीडियो देखिए:
#WATCH | CISF bids farewell to canine heroes. Two canines of the Central Industrial Security Force (CISF) at Cochin International Airport Limited (CIAL) retired after around ten years of meritorious service (02.11) pic.twitter.com/41q6RwhcWx
— ANI (@ANI) November 3, 2022
वीडियो को मिले हजारों व्यूज़
इन दोनों डॉग के इस विशेष सेवानिवृत्ति समारोह में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के निदेशक सी दिनेश कुमार और सीआईएसएफ (CISF- Central Industrial Security Force) के एक वरिष्ठ कमांडेंट सुनीत शर्मा ने भी भाग लिया. बुधवार यानी 2 नवंबर को समाचार एजेंसी एएनआई ने दोनों डॉग के रिटायरमेंट समारोह का ये वीडियो ट्वीट किया, जिसे अब तक 129k से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन ने दिया ऐसा सरप्राइज कि रोने लगा दूल्हा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























