शौक बड़ी चीज है! चायवाले ने लोन पर खरीदी 90 हजार की मोपेड, फिर शो ऑफ पर खर्च कर दिए 60 हजार रुपये
मध्य प्रदेश के शिवपुरी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स ने शोरूम से नई मोपेड निकलवाई जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये थी. लेकिन इसके बाद जो शख्स ने किया वो आपको यकीनन हैरान कर देगा.
Trending Video: आपने टीवी और रेडियो पर अक्सर एक मशहूर पान मसाले के एड में शौक बड़ी चीज है वाली लाइन तो जरूर सुनी ही होगी. लेकिन शौक केवल पान मसाले का ही नहीं होता, शौक जश्न का भी होता है, शौक नई गाड़ी खरीदकर उसकी पार्टी कर नोट उड़ाने का भी होता है. इसलिए ही कहा गया है कि शौक बड़ी चीज है. हाल ही में सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स ने शोरूम से नई मोपेड निकलवाई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रुपये थी. लेकिन इसके बाद जो शख्स ने किया वो आपको यकीनन हैरान कर देगा. शख्स ने 90 हजार रुपये की मोपेड खरीदकर इसकी खुशी में 60 हजार रुपये उड़ा डाले. यह शख्स शिवपुरी में चाय बेचता है.
90 हजार की लूना के जश्न में लुटाए 60 हजार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक चाय बेचने वाले शख्स ने लूना खरीदने का ऐसा जश्न मनाया कि उसने लगभग लूना की कीमत के रुपये इस पार्टी में खर्च कर डाले. इससे पहले शख्स ने नया मोबाइल खरीदने पर भी ऐसा ही किया था. चाय वाला अपने बहुत सारे साथियों के साथ शोरूम आया और साथ में बैंड बाजा, क्रेन और बग्गी भी अपने साथ लाया. चाय वाले ने इन सभी पर 60 हजार रुपये खर्च कर डाले और हैरानी की बात तो ये है कि जिस गाड़ी को वो खरीदने शोरूम आया था, उसकी कीमत सिर्फ 90 हजार रुपये थी.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चाय वाले ने 90 हजार रुपये की मोपेड खरीदी, लेकिन 60 हजार रुपये खर्च कर DJ, ढोल और बग्गी के साथ शोरूम तक पहुंचे! देखिए मुरारीलाल कुशवाहा की दीवानगी का वीडियो... 🚲🎉 #Shivpuri #MadhyaPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/rLMfqaN5KD
— Pradeep Singh (@PBeedawat) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
गाजे बाजे के साथ घर लेकर पहुंचा शख्स
इसके बाद जब लूना को घर ले जाने की बारी आई तो शख्स ने लूना की पूजा के बाद अपने दोस्तों और परिवार के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया, इसके बाद चाय वाला ढोल बजाते हुए बग्गी पर बैठा और लूना को क्रेन से उठाकर अपने घर की ओर रवाना हो गया. लूना खरीदने वाले शख्स का नाम मुरारी है और वह शिवपुरी के नीलगर चौराहे का निवासी है. मुरारी कुशवाह शिवपुरी में अपनी चाय की दुकान चलाता है. मुरारी कुशवाह अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शोरूम पर पहुंचा जो कि दुर्गादास चौराहे पर पड़ता है. इसके बाद उसके जश्न को देख हर कोई हैरान रह गया.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो को Pradeep Singh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....सच में शौक बड़ी चीज है. एक और यूजर ने लिखा...मैं तो चला चाय की दुकान लगाने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खुशी अनमोल होती है.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह