Video: तेज स्पीड कार का ऐसा एक्सीडेंट हुआ कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए... कैमरे में कैद हुआ पूरा सीन
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक स्टंट वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कार को हादसे का शिकार होते देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंजाब में हाईवे पर स्टंट के दौरान कार हादसे का शिकार हो गई.

Car Accident Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर रोमांच से भरे कई वीडियो रोजाना सामने आते देखे जाते हैं. जिनमें ज्यादातर वीडियो में लोगों को स्टंट करते देखा जाता है. स्टंट वीडियो में कुछ लोग अपने हैरतअंगेज कारनामे करने में सफल तो वहीं कुछ लोग असफल होते हैं. फिलहाल कुछ स्टंट ऐसे भी होते हैं जो फेल होने पर काफी भयानक परिणाम देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें सड़क पर स्टंट करना एक कार सवार को काफी भारी पड़ते देखा जा रहा है.
आमतौर पर भारत में लोगों को बाइक और कार से स्टंट करते देखा जाता है. युवाओं को स्टंट के दौरान अपने वाहन को फुल स्पीड में दौड़ाते और उससे करतब करने की कोशिश करते देखा जाता है. इस दौरान बैलेंस बिगड़ने पर उनका काफी खतरनाक एक्सीडेंट भी होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जिसे देख यूजर्स इस तरह के पागलपन को नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.
पंजाब में सड़क पर स्टंट के दौरान बिगड़ा कार सवार का बैलेंस, हादसे का शिकार हुई कार, फगवाड़ा नेशनल हाइवे का वीडियो हो रहा वायरल#viral pic.twitter.com/ZudhsNZ7zs
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) February 16, 2023
स्टंट के दौरान हादसा
वायरल हो रही वीडियो पंजाब की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पंजाब में फगवाड़ा नेशनल हाइवे पर एक कार सवार को अपनी कार को फुल स्पीड में हाईवे पर चलाते हुए उसे लहराते देखा गया. इस दौरान स्पीड ज्यादा होने पर सवार अपनी कार से नियंत्रण खो बैठता है और अचानक ही हादसे का शिकार हो जाता है. हादसा इतना खतरनाक होता है कि कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.
स्टंट नहीं करने की अपील
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस तरह के स्टंट को पागलपन बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि जोश में होश नहीं खोना चाहिए और इस तरह के कारनामे करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे शेयर करने के साथ ही यूजर्स ने भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए युवाओं से स्टंट नहीं करने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः Video: पटाखे पर डिब्बा रखकर मस्ती कर रहा था शख्स... मगर जब पटाखा फूटा तो मजाक पड़ गया भारी!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























