Video: बुल फाइट का दिल दहला देने वाला वीडियो, सांड ने शख्स के हाथ का बना दिया कचूमर
Viral Video: सोशल मीडिया पर बुल फाइट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक सिरफिरा शख्स गुस्सैल सांड का भिड़ते देखा जा रहा है, इसी दौरान सांड अपनी सींग से उसके हाथ को फाड़ देता है.

Bull Fight Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हैरतअंगेज वीडियो रोजाना आते देखे जा रहे हैं. जो यूजर्स के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने के साथ ही सभी को हैरान कर रहे हैं. हाल ही के समय में बुल फाइट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आए हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों यूजर्स के दिलों की धड़कनों को बढ़ाते देखा जा रहा है.
आमतौर पर वायरल होने वाली वीडियो में बुल फाइट के दौरान एक शख्स को लाल कपड़ा लिए सांड के आगे खड़े देखा जाता है या फिर कुछ सिरफिरे लोग गुस्सैल सांड की पीठ पर बैठ उसकी सवारी करते नजर आते हैं. हाल ही में सामने आई एक वीडियो में इन सभी के विपरीत एक शख्स को जमीन पर लेटे देखा जा रहा है, जो की गुस्सैल सांड का सामना करते नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
सांड ने हाथ का किया कचूमर
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर सिटी रेडियो टीवी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स मैदान पर लेटे नजर आ रहा है. जो की हाथ में किसी नुकीली चीज को लिए उसे सांड की तरफ किए देखा जा रहा है. इसी दौरान वह सांड काफी गुस्से में शख्स के ऊपर हमला करते नजर आता है और अपने सींगों से उसके हाथ की चमड़ी को फाड़ देता है.
दिल दहला देगा वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड उस शख्स को अपनी सींगों के सहारे काफी दूर तक घसीटते नजर आ रहा है. इसके बाद वह उसे छोड़ देता है. शख्स तेजी से उठते हुए अपने हाथ को ऊपर उठाए बाहर की तरफ दौड़ते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल दहल गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 5.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए इसे काफी भयानक और शख्स की हरकतों को पागलपन बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पकड़े जाने पर रिश्वत के पैसे निगलने लगा इंस्पेक्टर,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















