पकड़े जाने पर रिश्वत के पैसे निगलने लगा इंस्पेक्टर, हरियाणा का Video वायरल
Viral Video: फरीदाबाद में रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर एक सब-इंस्पेक्टर रिश्वत के पैसे निगलने की कोशिश करता है, जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

Trending Cop Swallows Bribe Money Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं, जिसमें देश में हो रहे भ्रष्टाचार का भी पर्दाफाश होते हुए देखा गया है. ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद का भी सामने आया है, जहां एक सब-इंस्पेक्टर को भैंस चोरी के मामले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है, जिसके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
विजिलेंस टीम को जब खबर मिली तो वो आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर का पीछा करने लगी और उसे पकड़ने ही वाली थी कि ये आरोपी इंस्पेक्टर, रिश्वत के पैसे निगलने की कोशिश करने लगता है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर महेन्द्र उला रिश्वत के नोटों को निगलने की कोशिश कर रहा है, जबकि विजिलेंस अधिकारी उसके मुंह में उंगलियां डालकर रुपये निकालने के लिए मशक्कत करते वीडियो में नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखिए:
Police officer swallows bribe money when he caught red handed taking bribe.. #corruptioninindia #Faridabad. @cmohry #HaryanaGovernment #Police pic.twitter.com/OhPwuMzSj9
— SuVidha (@IamSuVidha) December 14, 2022
रिश्वत लेते पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शंभू नाथ से सब-इंस्पेक्टर महेंद्र उला ने 10 हजार रुपये की मांग की, जिसकी भैंस चोरी हो गई थी. शंभू नाथ ने तब रिश्वत के बारे में विजिलेंस टीम से शिकायत की और उसने बताया कि उसने पहले भी महेंद्र उला को 6,000 रुपये सब इंस्पेक्टर को दिए थे. शिकायत मिलने के बाद, विजिलेंस टीम ने महेंद्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आगे जो हुआ उसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में आपने देखा कि विजिलेंस टीम अपनी पुरजोर कोशिश कर रही है ताकि सब इंस्पेक्टर रिश्वत के पैसे न निगल सके.
ये भी पढ़ें:
एक पांव कार पर और एक जीप पर... अजय देवगन स्टाइल में किया स्टंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























