भाई को बार-बार सॉरी बोल रही थी छोटी बहन, ना मानने पर दिया ऐसा रिएक्शन...
Brother Sister Viral Video: सोशल मीडिया पर भाई-बहन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Brother Sister Video: अपने बड़े भाई के लिए एक छोटी सी बच्ची के प्यार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की तरफ हर कोई आकर्षित हो रहा है. बच्ची की क्यूटनेस के साथ अफसोस और क्यूट एक्सप्रेशन ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया. भाई-बहन का प्यार बहुत गहरा होता है और वे एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची 'भैय्या सॉरी' कहती नजर आ रही है. हालांकि, उसका भाई इसके लिए तैयार नहीं था. यह देखकर छोटी बच्ची हैरान हुए बिना नहीं रह सकी. मैं बार-बार आई एम सॉरी कहता रहा, लेकिन भाई नहीं माना और लड़की भी नाराज हो गई. भाई के नहीं मानने पर उसने उसे पीटने की धमकी भी दी.
भाई और बहन के इस प्यारे से वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में क्यूट सी बच्ची को अपने भाई को इस तरह से मनाते हुए देखना इतना अच्छा लगा कि लोगों ने वीडियो को बार-बार देखा. यह वीडियो भाई-बहन के रिश्तों के महत्व और प्यार और करुणा के हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डालता है.
View this post on Instagram
मिलियन में पहुंची वीडियो देखने वालों की संख्या
वीडियो को कुछ ही दिनों में 1,081,649 लोगों ने लाइक किया है. जबकि कई मिलियन लोगों ने अबतक इस वीडियो को देखा है. वीडियो को avira_ki_दुनिया नाम के अकाउंट की ओर से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कैप्शन में "रूठे हुए जय भैया को मनाने की प्यारी कोशिश" लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें- शिकार करने गया था चीता, हिरण जैसे दिखने वाले जानवर ने बुरी तरह खदेड़ा, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















