सड़क पर निकली खूबसूरत दुल्हनों की परेड, वीडियो देख यूजर्स बोले- दूल्हा कौन है?
Brides Viral Video: सड़क पर एक साथ कई दूल्हनें लहंगा पहनकर वाॅक करती हुई जा रही हैं. आसपास खड़े लोग यह नजारा देखकर. काफी हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया क काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.

Brides Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको बहुत तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इन वीडियो में अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. कई बार आपको शादी से जुड़ी वीडियो काफी देखने को मिल जाते हैं. जिनमें दूल्हा या दुल्हन कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं. जो वायरल हो जाती हैं.
लेकिन हाल ही में दुल्हन का नहीं बल्कि दुल्हनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां सड़क पर एक साथ कई दूल्हनें लहंगा पहनकर वाॅक करती हुई जा रही हैं. आसपास खड़े लोग यह नजारा देखकर. काफी हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
सड़क पर निकली दुल्हनों की परेड
वायरल हो रहे इस वीडियो में बहुत सी दुल्हनें सड़क पर चलती हुई नजर आ रही है. सभी दुल्हनें लहंगा पहने हुए हैं. सभी दुल्हनों ने फुल मेकअप किया है. सब की सब दुल्हनें काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. सड़कों पर इन दुल्हनों को देखकर लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं.
कई लोग दुल्हनों के फोटो खींच रहे हैं. दुल्हनें सड़क पर इस तरह चल रही हैं. जैसे रैंप पर वॉक कर रही हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगों को भी यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: हाथी पर चढ़ा इश्क का खुमार! हथनी को घुटनों के बल बैठकर दिया बुके, यूजर्स बोले जंगल का रोमियो
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को मनवीन कौर मेकअप स्टूडियो की ओर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mbm_makeup_studio पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं एक मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शादी के फंक्शन में डायनासोर बनकर पहुंची दुल्हन! फिर कर दी ऐसी हरकत कि हैरान रह गए लोग, देखें वीडियो
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "इसे कहते हैं प्रमोशन." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "मार्केटिंग लेवल तो बहुत ही तगड़ा है." एक और यूजर ने कमेंट किया है " हीरामंडी 2 की शूटिंग चल रही है क्या." तो एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा है "पूरी सड़क पर झाड़ू लग गई लहंगों से."
यह भी पढ़ें: गर्मी से बेहाल घोड़ा बीच सड़क पर हुआ बेहोश, मालिक ने होश में लाने के लिए किया ये घिनौना काम- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















