Watch: निडर फैमिली ने ऐसे बचाई अपने पालतू कुत्ते की जान, भालू हो गया नौ दो ग्यारह
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक परिवार अपने पालतू कुत्ते को भालू के हमले (Bear Attacks Dog) से बचा रहा है. वीडियो देखकर यूजर्स इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Trending: इंटरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों वीडियो मौजूद हैं जिनमें अपने पालतू (Pet) की रक्षा करते उनके मालिकों को देखा जा सकता है. ये वीडियो उनके मध्य आपसी प्रेम, स्नेक और देखभाल को दर्शाता हैं. ये पालतू घर के सदस्य की भांति ही होते हैं. यही वजह है कि इन पर मुसीबत आने पर इनकी रक्षा, घर के किसी बच्चे की तरह ही की जाती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला भालू को अपने घर के पीछे हिस्से में घुसते हुए देखती है. ये भालू पालतू कुत्ते का पीछा करना शुरू कर देता है. महिला घबरा जाती है फिर भी उसके पीछे पीछे जाती है ताकि कुत्ते को कोई नुकसान न पहुंच सके. तभी भालू के वापस आने पर वह घबरा गई और घर के अंदर चली गई. तभी घर का रखवाला पिता घर से बाहर आता है और भालू को डराने लगता है. आश्चर्य की बात यह है कि ये भयंकर जानवर पीछे हट जाता है और वापस वहां से भाग खड़ा होता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
यूजर्स ने परिवार की तारीफ की
इस वीडियो को वायरल हॉग (viralhog) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंटरनेट ने कुत्ते की रक्षा करने के लिए जानवर को डराने वाले पिता की भी काफी प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा है कि, "that's a real man" एक अन्य यूजर ने इसमें परिवार की शक्ति का जिक्र करते हुए इसे फैमिली ऑफ द ईयर (Family of the Year) तक घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Viral: दो साल की बच्ची को सांप ने काटा, फिर बच्ची ने वापस सांप को काटकर लिया बदला, मर गया सांप
Source: IOCL






















