ग्रेविटी को मात देकर हवा में हैरतंगेज करतब दिखा रहा लड़का, ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं
Viral Video: वीडियो में एक लड़के को ट्रैम्पोलिन जंपिंग करते समय, हवा में कई लगातार फ्लिप्स करते हुए देखा गया है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.

Trending Trampoline Jumping Video: विगत कई वर्षों में ट्रैम्पोलिन जंपिंग ने चरम खेलों की दुनिया में एक ग्रैंड एंट्री मारी है और ये हर दिन लोगों के बीच और भी अधिक लोकप्रिय हो रहा है. इस खेल का रोमांच लोगों को स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. रोमांच चाहने वाले लोग, खुद को चैलेंज देने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं और अपने डर पर विजय पाने का एहसास भी हासिल कर लेते हैं. बंजी जंपिंग, डर्ट बाइकिंग, स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग और हैंग ग्लाइडिंग ऐसे ही कुछ साहसिक खेल हैं, जिनमें अब ट्रैम्पोलिन जंपिंग का नाम भी शामिल हो चुका है.
सोशल मीडिया पर एक लड़के का ट्रैम्पोलिन जंपिंग (Trampoline Jumping) करते समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी टीम के साथ और सपोर्ट की बदौलत हवा में हैरतंगेज कारनामे दिखा रहा है, जिसे देखकर आपको भी यही महसूस होगा जैसे मानो इस पर ग्रेविटी बहुत देर से असर कर रही हो. ये वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
look at this pic.twitter.com/DrZxEChYwu
— Next Level Skills (@NextSkillslevel) February 3, 2023
ट्रैम्पोलिन जंपिंग का वीडियो वायरल
इस रोमांचकारी वीडियो (Interesting Video) को देखकर आप भी दंग रह गए होंगे और अन्य यूजर्स की तरह हो सकता है आपने भी ये वीडियो कई बार लूप में देखा हो. वायरल वीडियो में लड़कों के एक समूह को एक बड़े फैले हुए ट्रैम्पोलिन बेस पर खड़े आपने देखा और उनमें से एक पूरी ताकत के साथ जंप करता है और नीचे आकर फिर से उड़ान भरता है, इस बार ये बहुत ऊपर जाता है और ये लड़का नीचे जाते समय कई फ्लिप भी करता है. ये देखने में काफी दिलचस्प लगता है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























