Video: दो ट्रकों के बीच पिस गई बोलेरो, नहीं लगे ब्रेक, हादसे का सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल
Viral Video: यूपी के गोरखपुर से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां दो ट्रकों के बीच में एक बोलेरो पिस गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां एक महिंद्रा बोलेरो दो ट्रकों के बीच में बुरी तरह से फंस गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. हादसे में गाड़ी में सवार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि अब तक कितने लोग इसमें घायल या मृत हुए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ट्रकों के बीच फंसी बोलेरो
यह दुर्घटना 7 अगस्त की सुबह हुई जब बोलेरो सड़क पर ट्रैफिक के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा एक बड़ा ट्रक बोलेरो से टकरा गया, और सामने भी एक और ट्रक पहले से खड़ा था. ट्रकों के बीच फंसते ही बोलेरो पूरी तरह से पिचक गई और गाड़ी में बैठे लोगों के लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा.
Mahendra Bolero got crushed between 2 trucks in Gorakhpur UP
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 7, 2025
Same incident like this with auto rickshaw i posted on 03/08/2025... pic.twitter.com/QK20uh2G6w
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रक चालकों की लापरवाही हुआ हादसा
यह घटना हाल ही में 3 अगस्त को हुई एक और सड़क दुर्घटना से मिलती-जुलती है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा दो बड़े वाहनों के बीच फंस गया था. दोनों हादसों में एक जैसी लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी देखने को मिली है.
लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे ट्रक चालकों की लापरवाही और ओवरलोडिंग के चलते लगातार हो रहे हैं. सड़क पर भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही, तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी आम हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Video: चीन की ऐसी हालत तो पहली बार देखी, भीषण बाढ़ से ठप हुआ शहर, गाड़ियां डूबी, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















