रनवे पर पलटते-पलटते बचा यात्रियों से भरा बोइंग विमान, Viral Video देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
वीडियो इंडोनेशिया के सोएकरनो-हट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां एक बड़ा प्लेन हादसा होते बाल-बाल बच गया. विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान एक ओर पूरा झुक गया ओर पलटने से बचा.

बीते दिनों अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खौफनाक यादें लोगों के जेहन में अभी भी जिंदा हैं. इस विमान हादसे में 241 लोग जिंदा जल गए थे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर एक बार फिर आप सिहर उठेंगे और कलेजा मुंह को आ जाएगा. यह वीडियो इतना खौफनाक है कि अहमदाबाद हादसे में मची चीख-पुकार आपके कानों में गूंजने लगेगी. वीडियो इंडोनेशिया से सामने आया है, जिसमें यात्रियों से भरा एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो इंडोनेशिया के सोएकरनो-हट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां एक बड़ा प्लेन हादसा होते बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, यह विमान Batik Air का बोइंग 373 था, जो लैंडिंग का प्रयास कर रहा था, तभी यह प्लेन खराब मौसम की चपेट में आ गया.
पलटते-पलटते बचा विमान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक विमान जो खराब मौसम की चपेट में आ गया और लैंडिंग के वक्त पलटते-पलटते बचा. वीडियो में आप देख सकते है कि जैसे ही यह विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से टच किया विमान में हिलने-डुलने लगा और एक ओर पूरा झुक गया. इस दौरान प्लेन में बैठे यात्री भी दहशत में आ गए और जिसने भी यह घटना लाइव देखी, वह सहम गया.
Watch | इंडोनेशिया में प्लेन की क्रैश लैंडिंग, टला बड़ा हादसा, वीडियो आया सामने#Indonesia #plane #crashlanding #viralvideo #Trending #abpnews pic.twitter.com/FKq7ER8WOH
— ABP News (@ABPNews) June 30, 2025
पायलट की सूझ-बूझ से टल गया हादसा
इंडोनेशिया के एयरपोर्ट का यह वायरल वीडियो देखकर किसी के भी दिल में दहशत पैदा करने के लिए काफी है. हालांकि, गनीमत यह रही कि इतनी कठिन परिस्थितियों में भी विमान के पायलट ने नियंत्रण नहीं खोया और अपनी सूझ-बूझ के कारण वह विमान पर संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
खौफ में हैं यूजर्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी खौफ में हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गनीमत है कि विमान बाल-बाल बच गया. एक यूजर ने लिखा, पायलट को सलाम. एक यूजर ने लिखा, यह सब कलयुग का प्रभाव है जी. एक यूजर ने माजकिया अंदाज में लिखा, ये पायलट स्टंट क्यों मार रहा है?
यह भी पढ़ें: चिल्ड्रन पार्क में शेर ने किया बच्ची पर हमला! मची चीख पुकार, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















