Trending: महिला ने छोले के साथ खाया डोसा...! पब्लिक बोली- ये पाप है...
Viral Video: एक महिला नाश्ते में छोले के साथ डोसा खाती है, जिसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इंटरनेट यूजर्स ने इस कॉम्बो को बेहद विचित्र बताया है.

Trending Bizarre Food Combo: आजकल फ्यूजन फूड का चलन बहुत तेज़ी में है, लेकिन कुछ विचित्र फूड कॉम्बो को देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. जैसे बर्गर के अंदर गुलाब जामुन, आइसक्रीम पिज्जा, आइस्क्रीम वाले गोलगप्पे आदि...ऐसी एक लंबी फेहरिस्त है अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को कई बारी झंझोर कर रख दिया. इसी कड़ी में एक अजीब फूड कॉम्बो सामने आया है, जिसमें आप छोले के साथ डोसा को प्लेट में देखेंगे.
उत्तर और दक्षिण भारतीय खाने को मिलाने का ये अजीबोगरीब प्रयास एक महिला ने किया है, जिसकी फोटो उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस पोस्ट को ट्विटर पर एक महिला यूजर अदिति ने शेयर की है, जिसने ट्विटर यूजर्स को असमंजस में डाल दिया है. अदिति नाम की ट्विटर यूजर ने अपने नाश्ते की प्लेट की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें डोसा, एक कटोरी छोले और नारियल की चटनी परोसे हुए दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में उसने लिखा है कि, "नाश्ते में छोले के साथ डोसा खाया और इसका स्वाद डोसा सांभर से कहीं बेहतर था."
पोस्ट देखें:
Had dosa with chole for the breakfast and it tasted way better than dosa sambhar. pic.twitter.com/eQAKqQ3EwD
— Aditi. (@Sassy_Soul_) March 17, 2023
लोगों के आए ये रिएक्शन
इस पोस्ट को अब तक 59k से अधिक बार देखा गया और इस पर लोगों के हजारों रिएक्शन भी आए हैं. कई नेटिज़न्स के रिएक्शन देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने इस अटपटे कॉम्बो को सिरे से नकार दिया है, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस नॉर्थ और साउथ फूड के कॉम्बो को आज़माने में अपनी हामी भरी है. कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए सांभर के साथ भटूरे आजमाने तक का सुझाव दे डाला है. एक यूजर ने लिखा है कि, "भगवान आपको ऐसे गुनाह करने से बचाए." एक दूसरे ने लिखा है कि, "ये पाप है." एक अन्य ने लिखा है, "कृपया करके इसे अपने जोखिम पर आजमाएं."
ये भी पढ़ें: एक साथ 2 साइकिल चलाते इस बंदे को देख आप भी दंग रह जाएंगे...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















