धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों के लिए इस शख्स ने किया कुछ ऐसा...सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों के लिए कुछ ऐसा करता नजर आ रहा है. जिसे देख नेटिजन्स उसकी तारीफ कर रहे हैं.

Biker Heart Touching Video Viral: देशभर में लोग बढ़ते तापमान असहनीय गर्मी और अत्यधिक पसीने से परेशान हैं. सूरज की तपिश ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि न दिन में चैन था और न रात में चैन. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि दिन भर चिलचिलाती धूप में खड़े रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवान इतनी चिलचिलाती धूप में कैसे संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी धूप में खड़ा होकर ठंडक महसूस कर रहा है.
जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स को साइकिल पर आते देखा जा सकता है. हालांकि व्यक्ति का चेहरा और शरीर नहीं देखा जा सकता है, उसके हाथ देखे जा सकते हैं और उसकी आवाज सुनी जा सकती है. वह आदमी ट्रैफिक पुलिस के पास आता है और उन्हें कोल्ड ड्रिंक देता है. यह नजारा देखकर सभी पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और बार-बार उनकी तारीफ की.
View this post on Instagram
लोगों ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को कुछ ही दिनों में लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर अबतक करीब सवा लाख लाइक आ चुके हैं. इसके अलावा नेटिजन्स भी इस व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि 'यही हमारे देश की अच्छाई है, सैल्यूट भाई को.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इतनी गर्मी में इतना तो बनता है. इसके अलावा भी अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बाल नोचे...कान खींचा, फिर दांतों से काटा सास का चेहरा, प्रॉपर्टी विवाद ने बहू को बनाया 'शैतान'!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















