इंसानों की तरह तैरने लगा चमगादड़, वीडियो देखकर लोग बोले- ये होता है जलवा
Bat Swimming Viral Video: वारयल हो रहे इस वीडियो में चमगादड़ बिल्कुल किसी इंसान की तरह तैरता हुआ दिख रहा है. जिसे एक बार देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Bat Swimming Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन कोई ना कोई अजीब तरह का वीडियो देखने को मिल ही जाता है. इन वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. तो कई बार आपको कुछ इस तरह के वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखकर आपको आंखें यकीन नहीं कर पाती है कि भला ऐसा भी हो सकता है.
कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जहां एक चमगादड़ पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है. चमगादड़ बिल्कुल किसी इंसान की तरह तैरता हुआ दिख रहा है. जिसे एक बार देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है चमगादड़ का पानी में तैरने वाला यह वीडियो.
पानी में तैरते दिखा चमगादड़
आपने सुना होगा चमगादड़ को दिन में कम दिखाई देता है. इसलिए वह रात में बाहर निकलते हैं. लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है चमगादड़ को दिन में भी दिखाई देता है. आपने भले ही चमगादड़ अब तक अंधेरी जगह पर या पेड़ों पर लटकते हुए देखे होंगे. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में जो चमगादड़ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत में मिल गई फ्लाइंग कार! भाई ने पेड़ के ऊपर करा दी कार की पार्किंग; वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग
उसे देखकर आप हैरान जरूर रह जाएंगे. यह चमगादड़ पेड़ पर नहीं बल्कि पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है और वह भी बिल्कुल किसी इंसान की तरह. जैसे इंसान अपने हाथों का इस्तेमाल करके पानी में तैरता है. ठीक उसी तरह यह चमगादड़ भी पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर चमगाद के तैरने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
A video by Krishnendu Mitra shows that bats are surprisingly good swimmers pic.twitter.com/lWwZUFYPFc
— Historic Vids (@historyinmemes) November 11, 2022
यह भी पढ़ें: साड़ी पहने बुलडोजर के ऊपर खड़ी हो गई लड़की, फिर पार्टनर के साथ किया ये खतरनाक काम- वीडियो वायरल
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @historyinmemes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है " कितना बढ़िया तैर रहा है." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है " क्या यह बैट स्ट्रोक है." एक अन्य यूजर ने लिखा है "यह तो व्हेल की तरह इवॉल्व होते जा रहे हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















