साड़ी पहने बुलडोजर के ऊपर खड़ी हो गई लड़की, फिर पार्टनर के साथ किया ये खतरनाक काम- वीडियो वायरल
Woman On Bulldozer Viral Video: एक महिला ने साड़ी पहनने के बाद बुलडोजर पर खड़े होके ऐसी हरकत कर दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

Woman On Bulldozer Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. कई बार तो लोग जानबूझकर इस तरह की हरकतें करते हैं. ताकि सोशल मीडिया पर उन्हें वाह-वाही मिल सके. उनकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सके.
इस चक्कर में कई बार लोग इस तरह का कंटेट भी बना के शेयर कर देते है. जो उन्हें फेम तो दिला देता है. लेकिन साथ ही मुश्किलें खड़ी कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक महिला ने साड़ी पहनने के बाद बुलडोजर पर खड़े होके ऐसी हरकत कर दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला ने साड़ी पहन बुलडोजर से मारी बैक फ्लिप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला पीले कलर की साड़ी पहन के खड़ी हुई है. उसके साथ उसका पार्टनर भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है. थोड़ी ही देर में दोनों बुलडोजर पर खड़े हुए एक साथ कूद जाते हैं. दोनों बुलडोजर से बैक फ्लिप मारते हैं. और दोनों ही नीचे पड़ी मिट्टी के ढेर पर जाकर गिर जाते हैं.
यह भी पढे़ं: ईमानदारी से सवालों का जवाब दे रहा था शख्स, 40 सेकेंड में ही अमेरिका का वीजा हो गया रिजेक्ट
साड़ी पहन के महिला का इस तरह का स्टंट देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग महिला के जज्बे की तारीफ भी कर रहे हैं. तो वहीं कुछ महिला के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल खड़े कर रहेे हैं. सोशल मीडिया पर साड़ी पहन पर बुलडोजर पर स्टंट करने वाली महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.... अब इसे स्टंट कहें या नग्नता ये समझ नहीं आ रहा।
— ًसर्वज्ञ Ψ🗿 (@Sarvagy_) April 16, 2025
वीडियो को ध्यान से देखें मेरा आप लोगों से यही प्रश्न है कि आप लोग इसे क्या कहेंगे स्टंट या नग्नता....??
कृपया कमेंट में जरूर बताएं....!🤭😂😁😜👇👇👇👻😂🤣 pic.twitter.com/ICtuxav2dq
यह भी पढे़ं: होटल के कमरे में ही लगा है शॉवर, लोग बोले- एक टॉयलेट सीट भी रख लेते
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Sarvagy_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 1.28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "स्टंट करते वक्त सुरक्षा विशेषताएं जरूरी हैं." एक और यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है "इसे वाकई में खतरनाक स्टंट कहा जाएगा."
यह भी पढे़ं: 'एलियन आ गए...' आसमान में दिखी अजीब सी रोशनी तो लोगों के उड़ गए होश, वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















