जंगल के बीच खेलते-कूदते नजर आया बेबी पांडा, वीडियो देख याद आ जाएगा शरारती बचपन
इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगल के बीच मस्ती करता एक बेबी पांडा का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उसे किसी शरारती बच्चे की तरह उछलते कूदते देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल होते दिख जाएंगे जिसे देख अनायास ही हमारे चेहरे खिल जाते हैं. यूजर्स भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समय मनोरंजक और रोचक वीडियो की तलाश में बिताते हैं. ऐसे में मनपसंद वीडियो के सामने आने पर उन्हें इसे तेजी से अपने दोस्तों के साथ शेयर करते देखा जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ एनिमल के वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में पांडा ही एक ऐसा जानवर है जो अपनी हरकतों से सभी को हंसाते देखा जाता है. पांडा को उसकी अजीबोगरीब हरकतों के लिए सभी का प्यार मिलते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पांडा सभी का दिल जीतते दिखाई दे रहा है.
I want to be a kid again☺️ pic.twitter.com/FJe9mNFKqC
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 4, 2022
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा कि वह एक बार फिर से बच्चा बनना पसंद करेंगे. फिलहाल वीडियो बहुत ही प्यारा है. वीडियो में एक बेबी पांडा को देखा जा रहा है. जो कि जंगल के बीच खुशी से उछलते, कूदते और झूमते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं 2 हजार 5 सौ से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'बिना किसी कारण के खुश रहना सबसे अच्छा सबक है जो हम बचपन से सीखते हैं.'
इसे भी पढ़ेंः
55 लाख की लॉटरी जीत गई थी महिला...लेकिन स्कैम समझकर फोन कॉल को किया इग्नोर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















