बाथटब को देखते ही खुशी से उछल पड़ा हाथी का बच्चा! पानी में कूद जमकर किया छपाक- वीडियो देख बन जाएगा दिन
हाथी का बच्चा बाथ टब में कूदकर ऐसी मस्ती करता है कि देखने वाले भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएं. नन्हें हाथी की मस्ती देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के मजेदार और प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक नन्हे हाथी का वीडियो इंटरनेट पर यूजर्स का दिल जीत रहा है. वीडियो में एक छोटा हाथी पार्क में टहलते हुए अचानक एक बाथ टब देख लेता है और उसमें कूदकर ऐसी मस्ती करता है कि देखने वाले भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएं. नन्हें हाथी की मस्ती देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा और आप भी इसे लाइक किए बगैर नहीं रह पाएंगे.
बाथ टब को देखकर खुशी से उछलकर पानी में कूद पड़ा नन्हा हाथी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा हाथी अपने बच्चे के साथ पार्क में घूम रही होती है. तभी नन्हा हाथी अचानक एक बड़े बाथ टब को देख लेता है, जो उसी के लिए खास तौर पर रखा गया था. टब देखते ही उसकी आंखों में चमक आ जाती है और वो उछलता हुआ उसकी तरफ दौड़ पड़ता है. अगले ही पल नन्हा हाथी टब में छपाक से कूदता है और पानी में खेलना शुरू कर देता है.
मां और बच्चे की मासूमियत देख हो जाएगा प्यार
बाथ टब में पानी के छींटे उड़ाते हुए नन्हा हाथी इतनी मासूमियत और उत्साह से खेलता है कि उसे देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. पास खड़ी उसकी मां भी यह नजारा देखकर बेहद खुश नजर आती है. वीडियो में मादा हाथी की चंचलता भी साफ झलकती है, जैसे वो अपने बच्चे की मस्ती को देखकर संतुष्ट हो रही हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को elephantrescuepark नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पीछे खड़े लड़के ने हाथी की पूंछ क्यों पकड़ी है. एक और यूजर ने लिखा...कितना प्यारा हाथी है, मेरा तो दिन बन गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...स्क्रीन देखकर कौन कौन मुस्कुरा रहा है हाजिरी दे अपनी.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
Source: IOCL





















