Video: दो बसों के बीच बन गई ऑटो की चटनी, ड्राइवर ने नहीं लगाए ब्रेक, कर्नाटक का खौफनाक वीडियो वायरल
Karnataka Viral Video: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दो बसों के बीच एक ऑटो पिस गया. हादसा खतरनाक था, फिर भी ऑटो ड्राइवर और सवारी गंभीर चोटों के बावजूद जिंदा बच गए. देखें वायरल वीडियो.

Karnataka News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में 4 अगस्त 2025 को एक बेहद खतरनाक सड़क हादसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. यह हादसा तब हुआ जब एक ऑटो दो तेज रफ्तार बसों के बीच आ गया और बुरी तरह पिस गया. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से ऑटो में सवार सभी लोग, ड्राइवर समेत जिंदा बच गए, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
दोनों बसों के बीच फंसा ऑटो
घटना की जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक ऑटो सवारी लेकर जा रहा था और पीछे से तेज रफ्तार एक बस ने उसे टक्कर मार दी. उसी समय एक बस ऑटो के आगे जा रही थी, जिससे ऑटो दोनों बसों के बीच फंस गया और बुरी तरह दब गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और घायल लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की.
An Auto was crushed b/w 2 buses,
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 5, 2025
This incident took place in Chitradurg Karnataka(04/08/25),idk how but both passengers and driver survived with some major injuries though it is looking lethal. pic.twitter.com/lKHaopfeye
पुलिस ने दोनों बसों को किया जब्त
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी जान खतरे से बाहर है. ऑटो की हालत देखकर यह विश्वास करना मुश्किल था कि कोई भी व्यक्ति जिंदा बच सकता है. लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि सभी लोग बच निकले.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बसों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बसों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-
Video: फ्री की बिरयानी के लिए गंदी करतूत, वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, चालाकी कैमरे में कैद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















