हर घर ड्रम का डर! नीला ड्रम उतार रही पत्नी को देख कमरा छोड़ भागा पति, यूजर्स बोले, रिस्क नहीं लेने का
पत्नी ने जैसे ही घर पर बने स्टोरेज से नीला ड्रम उतारा, पति वहां से ऐसे भागा जैसे उसने अपनी मौत देख ली हो. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसके बाद यूजर्स भी बेचारे पति के जमकर मजे ले रहे हैं.

Trending Video: एक वक्त था जब पत्नी अपने पति से इस कदर खौफ खाती थी जैसे एक हिरण जंगल के शेर से खाता है. लेकिन मेरठ में हुए हत्याकांड के बाद नीले ड्रम को महिलाओं के हथियार के रूप में देखा जाने लगा है. इतना ही नहीं, नीले ड्रम को देखकर अब तो मर्दों के मन में अजीब सा खौफ बैठने लगा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लाचार पति की शक्ल पर पत्नी और नीले ड्रम का खौफ साफ दिखाई दिया है. जहां पत्नी ने जैसे ही घर पर बने स्टोरेज से नीला ड्रम उतारा, पति वहां से ऐसे भागा जैसे उसने अपनी मौत देख ली हो. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसके बाद यूजर्स भी बेचारे पति के जमकर मजे ले रहे हैं.
नीले ड्रम को देखकर घर से भागा पति!
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक कमरे में बने स्टोरेज से पत्नी नीला ड्रम उतारती दिखाई दे रही है. वहीं पास में पलंग पर पति दुनियादारी से बेजार हुए लेटा आराम फरमा रहा है. लेकिन जैसे ही वो अपनी पत्नी के हाथ में नीला ड्रम देखता है उसके गुर्दे निकलकर मुंह को आ जाते हैं और आंखे खौफ से लबरेज हो जाती है. नीले ड्रम को अपने लिए चेतावनी समझ बेचारे पति के कदम खुद ब खुद कमरे से बाहर को हो लेते हैं. वो जिस तरह से कमरे से बाहर जाता है उससे साफ लग रहा है कि नीले ड्रम का खौफ अभी तक लोगों के मन से गया नहीं है. हालांकि पत्नी बेचारी उसे आवाज लगाती है कि कहां जा रहे हो, लेकिन वो पत्नी को अनसुना कर वहां से निकल लेता है.
View this post on Instagram
क्यों है नीले ड्रम का पतियों में खौफ
आपको बता दें कि बीते 19 मार्च को एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ था जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति को प्रेमी संग मिलकर मारा और उसके 15 टुकड़े कर दिए थे. जिसके बाद उसने बॉडी के टुकड़ों को नीले ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट मिला दिया था. बस तभी से नीले ड्रम को लेकर कई तरह के मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो भी कहीं न कहीं नीले ड्रम का खौफ दिखाने के लिए बनाया गया है. अब यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को collectingsuperman नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हर घर में खौफ है इस नीले ड्रम का. एक और यूजर ने लिखा...देश की महिलाओं को नीला ड्रम देकर पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बड़ी खतरनाक महिला है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















