Video: मॉल में पति को दूसरी महिला के साथ देख भड़की पत्नी, सबके सामने जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ...
Trending Video: एक शॉपिंग मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पत्नी अपने पति और पति की गर्लफ्रेंड की धुलाई करती नजर आ रही है. यहां देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में औरत शॉपिंग मॉल में एक शख्स को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है. ये शख्स महिला का पति बताया जा रहा है जिसे उसकी पत्नी ने उसे अपनी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा और दोनों पर हमला कर दिया. वीडियो में पहले महिला अपने पति को थप्पड़ मारती दिख रही है उसके बाद वो अपने पति के साथ वाली महिला को भी बाल पकड़ कर नीचे गिरा देती है.
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि पत्नी ने अपने पति को एक्स्ट्रा मैरिटल के चलते रंगे हाथों पकड़ लिया. जैसा कि देखा जा सकता है कि महिला शॉपिंग मॉल में एक शख्स से बात करते हुए उसे जोरदार थप्पड़ मारती दिख रही है.थप्पड़ मारने के बाद वो महिला पास ही खड़ी दूसरी लड़की को भी बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा देती है. इस लड़की के बारे में माना जा रहा है कि ये वही लड़की है जिससे उस महिला के पति का अफेयर चल रहा है. इसके बाद वो शख्स बाल पकड़ कर गिराई हुई महिला को उठाने में मदद करता है और दोनों वहां से चले जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
Extra-Marital affair kalesh (Wife Caught her Hisband with other lady inside Mall) pic.twitter.com/d1jekkE9os
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 29, 2024
लोगों के आ रहे हैं कमेंट्स
वीडियो को @gharke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो को अब तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है तो करीब 5 हजार लोगं द्वारा वीडियो को पसंद भी किया गया है. घटना का वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..."महिला ने बहुत अच्छा किया" तो एक और यूजर ने कमेंट किया..." ऐसा क्यों करते हो भाई"
यह भी पढ़ें: Jaguar चला रही महिला ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, पुलिस ने रोका तो कर दिया हंगामा, देखें Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















