27 दिन बाद आरिफ से मिला सारस तो खुशी से उछलने लगा, बहुत प्यारा है दो दोस्तों के मिलन का ये Video
Viral Video: 27 दिनों बाद जब कानपुर चिड़ियाघर में सारस ने अपने दोस्त आरिफ को देखा तो खुशी से बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा, वहीं सारस को बाड़े में देख आरिफ का दिल भर आया.

Arif Saras Latest Video: यूपी के अमेठी में रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं जो आपने भी सुने होंगे...एक बार जब आरिफ ने सारस की जान बचाई थी, तब से ये सारस, आरिफ के साथ ही रहता था और इनकी दोस्ती जय-वीरू की दोस्ती से भी गहरी बन गई. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. पिछले महीने इनके बिछड़ने की कहानी ने सबकी आंखें नम कर दी थी.
कुछ हफ्तों पहले वन विभाग सारस पक्षी को आरिफ से दूर लेकर चला गया था और इस मासूम पक्षी को अब कानपुर के चिड़ियाघर में रखा गया है. क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद जब आरिफ ने अपने दोस्त से 27 दिनों मुलाकात की तो ये पक्षी अपने दोस्त को देखकर खुशी से उछल पड़ा और अपने बाड़े में ही उड़ने की कोशिश करने लगा.
आरिफ को देख बेचैन हुआ सारस
वायरल हो रहे कानपुर चिड़ियाघर के इस वीडियो (Kanpur Zoo Viral Video) में आप देख सकते हैं कि बाड़े के अंदर सारस पक्षी कैद है और उसे बाहर खड़ा होकर उसका इंसानी दोस्त आरिफ निहार रहा है. आरिफ को देखकर सारस इतना बेचैन हो उठा कि वो बाड़े जैसी छोटी जगह में ही इधर-उधर उड़ते लगा और जाली पास आकर उछलने लगा, मानो वो अपने दोस्त के पास जाने के लिए तड़प रहा हो. वीडियो में देखिए सारस अपने दोस्त को देखकर कितना खुश हो गया.
ये रहा वीडियो:
वीडियो देख नाम हुई लोगों की आंखें
वीडियो में आपने देखा कि जैसे ही आरिफ कानपुर चिड़ियाघर में सारस के बाड़े के पास पहुंचे तो ये पक्षी खुशी से चहकने लगा. वीडियो में आपने देखा कि सारस कितना बेचैन दिख रहा है...जब आरिफ ने सारस को उड़ने के लिए बोला तो मासूम पक्षी अपने बाड़े के अंदर ही इधर से उधर उड़ने लगा. अमेठी के रहने वाले आरिफ और सारस के बीच कुछ मिनटों की मुलाकात कराई गई. ये नजारा जिसने भी देखा उसका दिल पसीज गया है.
कानपुर चिड़ियाघर में है सारस
आपको बता दें कि कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन सारस को अभी बाड़े में ही रखेगा और उस पर कुछ दिनों तक ठीक से निगरानी की जाएगी. वहीं आरिफ ने बताया है कि सारस उनसे मिलने के लिए तड़प रहा था, लेकिन प्रोटोकॉल की वजह से वो उसके बेहद नज़दीग नहीं जा सकते थे. आरिफ की ख्वाहिश है कि सारस (Saras Video) को बाड़े में कैद करने के बजाय किसी भी पक्षी विहार में छोड़ दिया जाए.
ये भी पढ़ें: सांड ने दादी पर हमला किया तो पोते ने जान पर खेलकर बचाई जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















