एक्सप्लोरर
पकड़ने गए थे मछली फंस गई 8 फिट लंबी शार्क, फिर जो हुआ उसे देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने
समुद्र की दुनिया बड़ी अनोखी है, यहां छोटी छोटी रंग बिरंगी मछलियां भी हैं और मॉन्सटर मछलियां भी हैं. ऐसे में ब्लूफिश पकड़ने समुद्र में गए मछुआरे के हाथ एक बड़ी मछली लग गई. जानिए इस मछली के बारे में.

शार्क का वायरल वीडियो
Source : Instagram
Viral Video: कहते हैं कि किस्मत वो चीज है कि कब किस पर मेहरबान हो जाए यकीन नहीं होता. ऐसी ही कुछ एक मछुआरे के साथ हुआ जो मछली पकड़ने के लिए उतरा लेकिन उसके हाथ ऐसा खजाना लग गया कि उसे खुद उम्मीद नहीं थी. इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है औऱ लोग मछुआरे के कांटे में फंसी अनोखी मछली को देखकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि समुद्र में मछली पकड़ने के एक टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहा ये मछुआरा एक खास मछली को लेकर मशहूर हो गया है.
8 फीट लंबी शार्क के वीडियो ने मचाया कहर
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कनेक्टिक में समुद्र में मछली पकड़ रहा ये मछुआरा वीडियो में कांटे में फंसी मछली दिखा रहा है. कैरोल नाम का ये मछुआरा नीली मछली पकड़ने के लिए समुद्र में उतरा था लेकिन इसके हाथ लगी आठ फीट से भी लंबी भूरी शार्क. मछली भूरी औऱ चमकदार थी जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती. इसकी लंबाई हैरान कर देने वाली है क्योंकि ये आठ फीट से भी ज्यादा लंबी है और इसकी मोटाई भी काफी है. कैरोल ने बताया कि मछली जब कांटे में फंसी तो इसे ऊपर लाने में उसे एक घंटे से भी ज्यादा समय तक तक मशक्कत करनी पड़ी.
View this post on Instagram
ढूंढी मछली फंस गई शार्क
पहली नजर में देखने पर कैरोल के लगा कि उसके हाथ ब्लूफिश या फि स्ट्रिप वाली बॉस हाथ लगी है लेकिन जब उसने मछली को देखा तो उसे अपनी आंखो पर यकीन नहीं हुआ. इस वीडियो को देखकर भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि भूरी शार्क इस तरह समुद्र की ऊपरी सतह पर आकर कांटे में फंस सकती है. वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और लोग समुद्री दुनिया के इस आश्चर्य को देखकर हैरान हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























