Watch: एक्सीडेंट के बाद शर्मसार हुई इंसानियत, ड्राइवर को बचाने के बजाय बोरियां ले जाते दिखे लोग
Truck Accident: इन दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को ड्राइवर को बचाने के बजाय चने के बैग ले जाते देखा जा रहा है.

Trending News: इन दिनों ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जिसे देख यूजर्स के मन में इंसानियत के जिंदा होने का भाव पैदा होता है और समाज में एक पॉजिटिव संदेश जाता है. वहीं समाज के ज्यादातर लोग ऐसे नहीं हैं, ऐसे लोगों को देख इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है. जिनसे जुड़े वीडियो भी समय-समय पर सामने आते रहते हैं.
हाल ही में इंसानियत को शर्मसार कर रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक सड़क हादसे का शिकार हुए एक ट्रक को देखा जा रहा है. वहीं हादसे में घायल हुए ट्रक चालक को बचाए जाने के बजाए महां पर मौजूद लोगों को ट्रक में रखे सामान की लूट करते देखा जा रहा है. जिसके बाद इस वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान नजर आया है.
#WATCH | Chhattisgarh | People stole gram (Chana) sacks from a truck after it met with an accident with another truck in Bilaspur pic.twitter.com/VM3w8kV3Xb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 27, 2022
अक्सर सड़क हादसे के दौरान लोगों को एक दूसरे की मदद करते देखा जाता है. वहीं रोड एक्सिडेंट के बाद घायल हुए ड्राइवर को बचाने के बजाए लोग ट्रक में भरी चने की बोरियों को लूटते देखे गए. फिलहाल इसी बीच कुछ अच्छे लोगों ने ड्राइवर को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई है. यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताया जा रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रक में 982 बोरियों को ले जाया जा रहा था. तभी ट्रक के एक्सीडेंट की बात पता चलने पर कुछ लोग वहां जमा हो गए और फिर एक-एक कर ट्रक में लदी चने की बोरियों को उठाकर लेकर जाने लगे. फिलहाल इसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. जो की तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: टाइगर सूट पहनकर एवरेस्ट मैराथन में दौड़ा 59 साल का फोटोग्राफर, वीडियो देखें
Watch: कई महीने बाद मिले बिछड़े Cousins, उनके इमोशन देख आप भी कहेंगे So Sweet
Source: IOCL





















