भारतीय पर मुक्के बरसा रहा था अफ्रीकन, फिर शख्स ने लट्ठ लेकर ऐसा दौड़ाया कि याद आ गई नानी- वीडिया वायरल
आसपास मौजूद लोग यह नजारा देखते हैं लेकिन तुरंत कोई बड़ा कदम नहीं उठाता. तभी भीड़ में से एक बुजुर्ग लाल टी-शर्ट पहने आगे बढ़ते हैं और अफ्रीकी युवक को रोकने की कोशिश करते हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ताजा मामला विदेश का है जहां एक भारतीय शख्स को एक अफ्रीकी युवक ने सड़क पर खड़े-खड़े मारपीट का शिकार बना डाला. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारतीय शख्स एक ग्रोसरी स्टोर के बाहर खड़ा है और तभी अचानक एक अफ्रीकी शख्स आकर उस पर लगातार घूंसे बरसाना शुरू कर देता है. वो रुकने का नाम ही नहीं लेता और बार-बार मुक्के मारते हुए कुछ कहता भी जाता है. आसपास मौजूद लोग यह नजारा देखते हैं लेकिन तुरंत कोई बड़ा कदम नहीं उठाता. तभी भीड़ में से एक बुजुर्ग लाल टी-शर्ट पहने आगे बढ़ते हैं और अफ्रीकी युवक को रोकने की कोशिश करते हैं.
लट्ठ लेकर दौड़ा भारतीय शख्स, तब मरा सुलेमानी कीड़ा
अफ्रीकी युवक की आक्रामकता इतनी ज्यादा होती है कि वो बुजुर्ग की बात तक नहीं मानता और भारतीय शख्स पर वार करता ही रहता है. यह नजारा देखकर किसी की भी सांस अटक सकती है. लेकिन कहानी का सबसे दिलचस्प मोड़ तब आता है जब भारतीय शख्स खुद को बचाते हुए स्टोर के अंदर चला जाता है और कुछ ही सेकंड बाद हाथ में एक मोटा लट्ठ लेकर बाहर निकलता है. जैसे ही अफ्रीकी शख्स की नजर उस लट्ठ पर पड़ती है, उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और वो दुम दबाकर भागने लगता है.
Kalesh b/w a Indian guy and African Guy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 15, 2025
pic.twitter.com/eYdwasYQ9w
वीडियो में यह भी नजर आता है कि भारतीय शख्स गुस्से में लट्ठ लेकर उसके पीछे दौड़ता है. पूरे गुस्से और आक्रोश के साथ वो उस अफ्रीकी युवक को सबक सिखाने के लिए तैयार हो जाता है. लेकिन अफ्रीकी युवक हालात भांपकर इतनी तेजी से भागता है कि वह वहां से रफू चक्कर हो जाता है. इंटरनेट पर यह पूरा वीडियो आग की तरह फैल गया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह भाई क्या कमबैक किया है मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा...अब बोल, बोलना भाई बोलता क्यों नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस निकल गई हवा, ठंडे हो गए हाथ पैर.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























