AAP की जीत का जश्न मनाते दिखे बच्चे, अरविंद केजरीवाल के गेटअप में आए नजर, देखिए फोटो
Viral Photo: आप की दिल्ली निकाय चुनाव जीत का जश्न मनाते कुछ बच्चे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Trending Delhi MCD Result 2022: दिल्ली निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद, आप पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal, Delhi CM) की तरह हुबहू तैयार कई बच्चे भी भीड़ में देखे गए, जो किसी को भी अपनी ओर आसानी से आकर्षित करने का दम रखते हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद पूरी दिल्ली में पार्टी समर्थकों को भी जश्न मनाते हुए कैप्चर किया गया है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. एमसीडी चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने बुधवार यानी 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए, जिसके बाद आप पार्टी कार्यालय के सामने जश्न शुरू हो गया. वायरल हो रही जश्न की इन फोटो में कुछ बच्चों को भी देखा गया, जिनमें से कई बच्चे, केजरीवाल के लुक को कॉपी करते हुए नजर आए. इसके लिए उन्होंने मफलर का सहारा लिया, जिसके साथ स्वेटर और नकली मूंछें भी इन बच्चों ने लगा रखी थीं.
फोटो देखिए:

बच्चों की तस्वीरें हुईं वायरल
इन वायरल फोटो में चार साल के अयान तोमर को लाल स्वेटर और मफलर पहने हुए देखा जा सकता है, जिस पर उसने सफेद टोपी भी पहन रखी है, जिसमें पार्टी का नाम लिखा हुआ है. इस बच्चे ने जश्न के दौरान आप नेता राघव चड्ढा के साथ भी कुछ तस्वीरें खिंचवाईं.

आकृति पंडित नाम की एक छोटी बच्ची भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के गेटअप में नजर आई. ये बच्ची अपने पिता मनोज पंडित के साथ पार्टी के जीत के जश्न में शामिल होने आई थी. इन सबका गेटअप देखते ही बनता है.

आप की जीत के साथ ही एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के लंबे शासन को भी खत्म कर दिया. बीजेपी ने 101 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि आप पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल करके एक नया मुकाम हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
"पढ़ने का नहीं सिर्फ खाने का मन करता है.." छोटे बच्चे का ये क्यूट Video देख हंसी नहीं रुकेगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















