Watch: बाढ़ में Selfie Stick लेकर दौड़ती महिला का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल
Viral Video: बाढ़ (Flood) के दौरान सेल्फी स्टिक के साथ दौड़ती महिला (Lady) का एक पुराना वीडियो (Old Video) सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है. इस वीडियो को 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Trending: बाढ़ (Flood) के दौरान सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) के साथ दौड़ती एक महिला का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अचानक आने वाली बाढ़ के बावजूद महिला सेल्फी स्टिक पर उसका वीडियो रिकॉर्ड करती दिखाई देती है. अचानक आए पानी के झोंके से बचने के लिए ये महिला दौड़ रही है.
ये महिला इस बात से पूरी तरह बेपरवाह थी कि ये पानी इसके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है इसके बावजूद वो अपने फोन पर वीडियो रिकॉर्ड करती रही. वीडियो में एक टाइम ऐसा आया बाढ़ का पानी ज्यादा आ गया और वो पूरी तरह से पानी के नीचे चली गई फिर को डरी नहीं.
वीडियो देखें:
The first thing to do during a flood is to take a selfie stick!
— Figen (@TheFigen) July 11, 2022
pic.twitter.com/l6qMpifRaP
इस वीडियो को Figen ने ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कैप्शन में लिखा है कि, "बाढ़ के दौरान सबसे पहला काम सेल्फी स्टिक लेना है!" कैप्शन पढ़कर साफ समझ में आ रहा है कि वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ने महिला की इस हरकत पर चुटकी ली है. कैप्शन से पता चलता है कि यह एक बाढ़ के दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो था जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) जानकारी दी कि ये बोनो लहर है जो इंडोनेशिया (Indonesia) में है और ये एक प्राकृतिक घटना (natural phenomena) है जो काम्पर नदी में होती है. दरअसल जब ज्वारीय धाराएं नदी की धाराओं (river streams) से मिलती हैं, तब नदी के मुहाने में विशाल लहरें बनने लगती हैं.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
Funny Video: Beware of Dog लिखे गेट पर बैठे कुत्ते को देख यूजर्स की छूटी हंसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























