Video: समुद्र में बोट से टकरा गई 20 फुट लंबी व्हेल, फड़फड़ाती रही, हो गई मौत, सामने आया वीडियो
Viral Video: अमेरिका के न्यू जर्सी शोर पर नाव की टक्कर से एक 20 फीट लंबी व्हेल की मौत हो गई. हादसे में एक यात्री समुद्र में गिर पड़ा, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. देखें वायरल वीडियो.

New Jersey Shore: अमेरिका के न्यू जर्सी शोर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक नाव का बड़ा हादसा हुआ, जिसमें नाव एक व्हेल से टकरा गई. इस टक्कर से करीब 20 फीट लंबी व्हेल की मौत हो गई और नाव में सवार एक व्यक्ति समुद्र में गिर पड़ा.
हादसे में व्हेल की हुई मौत
घटना उस समय हुई जब कुछ लोग नाव में बैठकर समुद्र की सैर कर रहे थे. मौसम साफ था और समुद्र में लहरें सामान्य थीं. उसी दौरान अचानक नाव एक बड़ी व्हेल से टकरा गई, जो पानी की सतह के करीब तैर रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्हेल की मौके पर ही मौत हो गई.
Boat hits whale off Jersey Shore, killing animal and tossing passenger overboard! pic.twitter.com/E9PCAykjbk
— favilla4@yahoo.com (@AmericanPride73) August 4, 2025
टक्कर लगने के बाद नाव बुरी तरह हिल गई और उसमें बैठे एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया. वह सीधे पानी में गिर पड़ा. नाव पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
विशेषज्ञों ने समुद्री जीव के प्रति जताई चिंता
स्थानीय तटरक्षक बल और वन्यजीव अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई. वे मौके पर पहुंचे और व्हेल के शव को समुद्र से बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि व्हेल की मौत टक्कर की वजह से हुई.
यह घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि इंसानी गतिविधियों की वजह से समुद्री जीवों की जान पर कैसे खतरा बढ़ता जा रहा है. समुद्री जीव विशेषज्ञों ने इस बात पर चिंता जताई है कि इस इलाके में व्हेल पहले भी देखी गई हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं अब ज्यादा हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: तीन घंटे में एक ही जगह हुए 10 हादसे, सीसीटीवी में कैद हुआ खतरनाक मंजर, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















