Video: होटल के रिसेप्शन में घुस गया भालू, करने लगा खाने की तलाश, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Rajasthan Viral Video: राजस्थान के माउंट आबू के एक होटल में भालू अचानक रिसेप्शन तक पहुंच गया और खाने की तलाश करने लगा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के मशहूर पर्यटन स्थल माउंट आबू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भालू अचानक एक होटल के रिसेप्शन में घुस आया और खाने की तलाश करने लगा. होटल के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खाने की तलाश में होटल घुसा भालू
जानकारी के अनुसार, देर रात भालू किसी तरह होटल परिसर में घुस गया और सीधे रिसेप्शन क्षेत्र में पहुंच गया. वहां रखी कुछ खाने की चीजों को उसने सूंघा और उन्हें खोजने की कोशिश करने लगा. होटल स्टाफ ने जैसे ही भालू को देखा, वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भाग गए और वन विभाग को सूचना दी. सौभाग्य से इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
View this post on Instagram
नक्की झील रोड पर बढ़ने लगी भालुओं की आवाजाही
माउंट आबू क्षेत्र में हाल के दिनों में भालुओं की आवाजाही बढ़ने लगी है. नक्की झील रोड और आसपास के जंगलों में भालू व उनके शावकों को कई बार देखा गया है. कुछ दिनों पहले एक पर्यटक ने नक्की झील रोड पर एक भालू को उसके नवजात शावक के साथ घूमते हुए कैमरे में कैद किया था.
स्थानीय वन विभाग का कहना है कि माउंट आबू का इलाका वन्यजीवों के लिए सुरक्षित आवास स्थल है और यहां भालुओं की संख्या में हाल के सालों में वृद्धि हुई है. जंगलों में खाना कम होने की वजह से वे रिहायशी इलाकों और होटलों के पास आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL























