एक शख्स ने मिनटों में कमाए करोड़ों, अपनी कमाई देखकर शख्स भी रह गया हैरान
आर्टिस्ट कैम रैकम ने अपनी पेंटिंग्स की डिजिटल नीलामी कर महज 32 मिनट में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. इससे पहले उन्होंने 2015 में अपनी पेंटिग बेच कर केवल 8 लाख रु ही कमाए थे.

कुछ मिनटों में करोड़ रु कैसे कमा सकता है? लोगों की पूरी उम्र निकल जाती है करोड़ो कमाने में लेकिन एक अमेरिकी आर्टिस्ट ने महज कुछ मिनटों में करोड़ों रुपये कमा लिए. इस आर्टिस्ट का नाम कैम रैकम जो अभी कैलिफोर्निया में रहते हैं. जब से रैकम ने जब से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा है उनकी किस्मत बदल गई है. कोरोना महामारी ने कैम रैकम जैसे आर्टिस्टों को बुरी तरह प्रभावित किया. 42 वर्षीय रैकम ने Digital Art की ओर रुख किया.
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिस्ट कैम रैकम ने अपनी पेंटिंग्स की डिजिटल नीलामी कर महज 32 मिनट में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. इससे पहले उन्होंने 2015 में अपनी पेंटिग बेच कर केवल 8 लाख रु ही कमाए थे. लेकिन इस बार उन्होंने डिजिटली तौर पर अपनी पेटिंग्स को नीलाम किया और मिनटों में ही करोड़ पति बन गए. कैम रैकम ने बताया कि इस कमाई से वह भी हैरान रह गया था. उन्हें भी भरोसा नहीं हो रहा था कि उन्होंने ये कोरोड़ों रु कमाए हैं.
View this post on Instagram
इस पैसे को कमान के बाद रैकम ने अपने घर पर पार्टी की, शैंपेन पीकर और गाने बजाकर इसका जश्न मनाया. डिजिटल आर्ट बेचने की कैम रैकम की शुरुआत तब हुई जब वो इंस्टाग्राम पर एक लोकप्रिय मीम पेज @wallstmemes देखा और लोगों ने उनसे पूछा कि क्या वे NFT संग्रह पर सहयोग करना चाहते हैं. इसपर वे सहमत हो गए और रैकम ने Wall Street-थीम वाले कार्टून बैल के हजारों Iterations का निर्माण किया.
ये भी पढ़ें –
चंद सेकेंड में बर्फ में बदल गया पानी का बुलबला, आंखों को सुकून दे रहा वायरल वीडियो
चोंच मारकर बिल्ली को परेशान करना बत्तख को पड़ा भारी, बॉक्सिंग प्लेयर की तरह पंच मार किया चित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















