भाई भीख मांग रहा है या धमकी दे रहा है! 10 रुपये से देने से मना किया तो बच्चे ने कहा फोन छीन लूंगा- वायरल हो गया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप दीवार पर अपना सिर दे मारंगे एक मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर चढ़ते हुए शख्स को एक बच्चे ने 10 रुपये की खातिर रोक लिया.

फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड का वो डायलॉग तो आपने सुना होगा " ये कोई तरीका है भीख मांगने का" दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी एकाएक यही डायलॉग निकल पड़ेगा, जहां एक शख्स से भीख मांग रहे बच्चे ने जो बातें की उसने हर किसी को हैरान कर दिया. चाहता तो बच्चा सीधे सीधे 10 रुपये मांग सकता था लेकिन उसने जो तरीका अपनाया उसे देखकर आपको गुस्सा भी आएगा और हंसी भी.
शख्स ने नहीं दिए 10 रुपये तो धमकी देने लगा बच्चा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप दीवार पर अपना सिर दे मारने के लिए मजबूर हो जाएंगे. एक मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर चढ़ते हुए शख्स को एक बच्चे ने 10 रुपये की खातिर रोक लिया. जिसके बाद बच्चा कहने लगा कि 10 रुपये दो वरना तुम्हारा फोन छीन लूंगा. जिसके बाद शख्स मजाकिया अंदाज में कहता है कि पैसे तो नहीं मिलेंगे जिसके बाद ये बच्चा जिसकी उम्र महज 7-8 साल है शख्स को पीटने की धमकी तक दे देता है. हालांकि शख्स इसे बचपना समझकर हल्के में लेता है और वहां से चला जाता है.
View this post on Instagram
पिछले दिनों ही किन्नरों ने पीटा था पुलिस अधिकारी
दिल्ली मेट्रो सहित कई सारी सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के लोग और बच्चे यात्रियों से बदतमीजी करते हुए भीख मांगते हैं. फोन छिनना, लूट करना ये तो रेलवे स्टेशन पर आम हो गया है. हाल ही में यात्रियों से जबरन पैसे मांगने पर जब एक पुलिस अधिकारी ने किन्नरों को टोका तो किन्नरों ने उस पुलिस अधिकारी को ही दौड़ा दौड़ाकर पीटा जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
भड़क गए यूजर्स, देने लगे ऐसे रिएक्शन
वीडियो को awara.jugnuu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर आप खिला नहीं सकते तो कृपया बच्चे पैदा ना करें. एक और यूजर ने लिखा...ये है तो बच्चा ही, लेकिन इसे ये सब सिखा कौन रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बच्चा बहुत बड़ा जेबकतरा बनेगा बड़ा होकर.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















