एक्सप्लोरर
सोफिया ने लगाई अपनी इंगेजमेंट रिंग की कीमत, नहीं रखना चाहतीं पति का दिया एक भी सामान
1/9

सोफिया के मुताबिक वह प्रेग्नेंट थीं, और मां बनने वाली थीं. मगर उन्होंने अपनी जिंदगी के बुरे दौर में अपना बच्चा खो दिया.
2/9

बता दें कि सोफिया अपने से 10 साल छोटे शख्स से पिछले साल शादी की थीं. एक साल से भी कम वक्त तक चला उनका यह रिश्ता बीते महीने टूट गया.
3/9

सोफिया बताती हैं कि उन्हें वैसा ब्वॉयफ्रेंड चाहिए जो उनके टक्कर का हो. सोफिया कहती हैं कि वह अब किसी भी रिश्ते में आने से पहले पूरी चांच परख कर के ही आएंगी.
4/9

सोफिया से जब ये पूछा गया कि वह अब आगे अपनी लाइफ में क्या करेंगी? तब सोफिया ने यह बताया कि वह शादी नहीं करेंगी, हां अगर उन्हें कोई लड़का पसंद आता है तो उसे ब्वॉयफ्रेंड बना सकती हैं.
5/9

स्पॉटब्वॉयE को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने बताया कि वह अब शादी में विश्वास नहीं रखती हैं. उन्होंने शादी जैसे पवित्र रिश्ते में आने के बाद धोखा खाया.
6/9

आपको जान कर हैरानी होगी कि सोफिया इस अंगूठी को भी बेच देना चाहती हैं. सोफिया ने इस अंगूठी की कीमत 3 लाख रुपये लगाई है.
7/9

ऐसा लगता है कि सोफिया अपने पति की दी हुई हर चीज से नाता तोड़ लेना चाहती हैं. सोफिया बताती हैं कि उनके पास उनके पति की तरफ से दी गई इंगेजमेंट की एक अंगूठी बची है.
8/9

सोफिया ने कुछ दिन पहले अपने पती के ऊपर उनके फ्रॉड होने का आरोप लगाया था. अपने पति ब्लाद को सोफिया ने यह कह कर अपने घर से निकाल दिया कि ब्लाद ने उन्हें धोखा दिया है.
9/9

अपनी शादी में धोखा खाई बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे वक्त से गुजर रही हैं.
Published at : 22 May 2018 08:27 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















