एक्सप्लोरर
'बिग बॉस' : राम रहीम के डेरे में 3 साल तक काम करता रहा सलमान के शो का कंटेस्टेंट
1/7

नवीन ने लिखा है, ''मैंने 3 साल राम रहीम के अड्डे (आश्रम कहना ठीक नही होगा) में आईएएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाया था. उन सभी को मैं बाबा से ज़्यादा किताब पर भरोसा करने को कहता था. आज शायद उन्हें हमारी बात समझ आ गई हो.''
2/7

नवीन प्रकाश को 'बिग बॉस' के घर में मास्टर जी के तौर पर जाना जाता था. नवीन घर में अक्सर अपनी कविताओं से सबको एंटरटेन किया करते थे.
3/7

नवीन आगे लिखते हैं, ''वहां मुझे बाबा को छोड़ कर सारे भोले भले सेवादार पसंद थे. तब मैंने कुछ सेवादारों से मित्रतावश अंधभक्ति छोड़ने को कहा था तब उन्होंने हमारी बात को काट कर कहा कि आप को समझ नही आएगा बाबा क्या चीज हैं. आज 32 गिरे हुए लाश के घर वालों से पूछिए कि बाबा क्या चीज हैं. लिखने को बहुत जी चाहता है पर सुनने और पढ़ने वाला कोन है? अगर हमारे जैसों को सुनने वाले होते तो यह भीड़ बाबा के घर उखड़ते ना कि आम जनता के जिनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.''
4/7

बता दें कि राम रहीम पर 25 अगस्त को चंडीगढ़ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में आरोप तय किये गये थे, जिससे बाद से उनके भक्तों ने वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया और इस दौरान हुई हिंसा में 32 लोगों की जान चली गई.
5/7

नवीन ने बताया है कि वह डेरे में काम आईएएस एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों को पढ़ाया करते थे. साथ ही उन्होंने कहा है मैंने अपने स्टूडेंट्स को यह चेतावनी पहले भी दी थी लेकिन उस समय उन लोगों ने मेरी बातों का विश्वास नहीं किया.
6/7

शो में कॉमनर्स (आम आदमी) के तौर पर शामिल होने वाले नवीन प्रकाश ने बताया है कि वह राम रहीम के डेरे में 3 साल तक एक टीचर के तौर पर काम कर चुके हैं.
7/7

राम रहीम को बलात्कार के आरोप में कोर्ट से 20 साल सजा सुनाई जा चुकी है. टीवी सितारों ने राम रहीम को मिली इस सजा का स्वागत किया है. लेकिन इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात सामने आ रही है. मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के एक कंटेस्टेंट राम रहीम के डेरे में 3 साल कर काम कर चुके हैं. इस बात का खुलासा कंटेस्टेंट ने फेसबुक पर अपनी बात रखकर किया है.
Published at : 30 Aug 2017 11:33 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















