एक्सप्लोरर
बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स की हरकतों ने सलमान खान को दिलाया था गुस्सा
1/6

स्वामी ओम: 'बिग बॉस 10' के सबसे विवादित और चर्चित लोगों में सबसे पहले नंबर पर आने वाले स्वामी ओम हैं. इन्होंने बिग बॉस के घर में और बाहर भी खूब विवाद खड़े किए हैं. स्वामी ओम ने अभद्रता की सारी हदें पार करते हुए घर के दो सदस्यों के ऊपर अपना ही पेशाब फेंक दिया और जिससे बाद सलमान को काफी गुस्सा आया. इनकी इस घटिया हरकत की वजह से सलमान और शो के निर्माताओं ने इन्हें घर से बाहर निकाल दिया. शो से बाहर आने के बाद ओम ने कहा कि वो बिग बॉस के फाइनल में अपने साथ लोगों को ले जाकर सलमान की हड्डियां तोड़ देंगे और सबक सिखाएंगे. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन स्वामी ओम खुद ही लोगों के हाथों पिटते रहते हैं.
2/6

रिम्मी सेन: फिल्म 'क्योंकि' में सलमान की हिरोइन के रूप में नजर आने वाली रिम्मी सेन ने भी शो के दौरान इन्हें खूब गुस्सा दिलाया. सलमान ने कहा था कि रिम्मी ने शो की TRP बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया और सिर्फ पैसों के लिए शो में एंट्री ले ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिम्मी सेन बिग बॉस की सबसे ज्यादा पेड की जाने वाली कंटेस्टेंट थीं. हालांकि उनके खराब व्यवहार की वजह से शो बाहर निकाल दिया गया था.
3/6

प्रियंका जग्गा: 'बिग बॉस 10' में आई प्रियंका जग्गा ने अपनी हरकतों से सबको परेशान कर दिया था. इस शो में इन्हें ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता था. कॉमनर्स (आम आदमी) की कैटगरी से बिग बॉस में आईं प्रियंका ने अपनी हरकतों और बिना बात के लड़ाई करने की वजह से पहले हफ्ते में खूब TRP बढ़ाई, लेकिन अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से जल्दी ही बाहर भी जाना पड़ा. हालांकि बाद में वाइल्ड कार्ड इंट्री इनकी एक बार फिर वापसी हुई पर बिग बॉस के घर के लोगों पर घटिया कमेंट करने की वजह से सलमान ने प्रियंका को घर छोड़ने के लिए भी कह दिया. इतना ही नहीं सलमान ने इनको लेकर यहां तक कह दिया था कि अगर ये कभी भी कलर्स के किसी भी शो में वापस आईं तो वह कलर्स के किसी शो को होस्ट नहीं करेंगे.
4/6

कुशाल टंडन: 'बिग बॉस' के 7वें सीजन में आए कुशाल और सलमान के बीच पूरे शो के दौरान कभी भी तालमेल अच्छा नहीं रहा. कुशाल के झगड़ने वाले व्यवहार की वजह से सलमान खान उनसे गुस्सा रहते थे. कुशाल नें अदाकारा काजोल की बहन पर कुछ कमेंट किया था जिसकी वजह से सलमान नें कुशाल को खूब सुनाया था. इसके बाद कुशाल घर से बाहर चले गए थे, हालांकि वह शो में वापस भी लौट आए. वापस लौटने पर कुशाल ने कहा था कि सलमान खान ने उनसे माफी मांगी है.
5/6

करिश्मा तन्ना: 'बिग बॉस 8' में फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल करिश्मा ने पूरे शो में सलमान से आंख नहीं मिलाई. सलमान खान ने करिश्मा और शो के दूसरे प्रतिभागी उपेन पटेल के बीच नजदीकियों की वजह से उनकी काफी खिंचाई की थी. करिश्मा इस बात को मुस्कुराकर टाल देती थीं लेकिन शो के और लोग इस बात की वजह से उनका मजाक उड़ाते थे. हालांकि बाद में सलमान ने और कारणों की वजह से करिश्मा पर खूब गुस्सा निकाला था.
6/6

कलर्स टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ एक बार छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. यह शो पहले सीजन से विवादों के लिए जाना जाता है. इस शो में कभी सलमान का गुस्सा तो कभी कंटेस्टेंट्स की लड़ाई, हर बार कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जिससे ये शो चर्चा में बना रहता है. आज हम आपको इस शो से जुड़े कुछ ऐसे विवादित लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सलमान से कभी नहीं बनी.
Published at : 27 Sep 2017 06:01 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















