एक्सप्लोरर
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एली ने अपनी बोल्डनेस से पानी में लगाई 'आग'
1/13

एली की हालिया तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें एली ने हाल ही में अपना एक बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसमें उनका अंदाज बेहद बोल्ड नजर आ रहा है. एक नजर एली की तस्वीरों पर डालते हैं.
2/13

फोटो: इंस्टाग्राम
3/13

सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
4/13

27 साल की एली स्वीडन के स्टॉकहोम से हैं और वहां से अपना करियर बनाने बॉलीवुड आई हैं. एली की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गईं है.
5/13

सौरभ वर्मा की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म "मिकी वायरस" में एली को मुख्य भूमिका के साथ अपनी पहली बड़ी सफलता मिली. बताते चलें कि एली ने 'मिकी वायरस', 'किस-किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम किया है.
6/13

उस दौरान एली उस तस्वीर में ऑरेंज कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं.
7/13

बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक और बोल्ड तस्वीर को शेयर किया था.
8/13

वे सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं और जैसी कि हम आपको बता चुके हैं कि सलमान खान का उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर रहा है.
9/13

एली को उस वक्त पहचान मिली जब उन्होंने कलर्स के चर्चित शो बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया. एक मजेदार बात आप को बता दें कि बिग बॉस के दौरान सलमान खान को एली के साथ फ्लर्ट करते देखा गया था.
10/13

एली के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. एली अपने चाहने वालों के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरों को कभी शेयर करना नहीं भूलतीं.एली पहले भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी हॉट तस्वीरें शेयर करती रही हैं.
11/13

एक अलग फोटो के लिए पोज देती देती एली की ये तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले ग्रीस में छुट्टियां मनाने गईं एली की तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
12/13

बता दें कि हाल ही में एली ने मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रतनानी की तरफ से एक फोटोशूट कराया था. इन तस्वीरों में एली ब्लैक लॉन्जरी में नजर आ रही हैं.
13/13

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम इन दिनों सुर्खियों में हैं. जी हां, बिग बॉस के घर में रहने के दौरान एली अपनी मासूम अदाओं से सुपरस्टार सलमान खान की फेवरेट हो गई थीं.
Published at : 16 Jul 2018 07:28 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















