एक्सप्लोरर
एक बार फिर हॉलीडे मनाने पहुंची दिव्यांका त्रिपाठी, देखें तस्वीरें...
1/8

(All Pictures Credit-Instagram)
2/8

(All Pictures Credit-Instagram)
3/8

दिव्यांका ने अपना ग्रैंड हॉलीडे पिकनिक अपने पैरेंट्स और अपने इन-लॉज़ के साथ मनाया. त्रिपाठी और दहिया परिवार को भोपाल में पिकनिक एंजॉय करते स्पॉट किया गया है.
4/8

इससे पहले हाल ही में विवेक ने दिव्यांका को लेकर कहा था कि वे दोनों 'नच बलिए-8' करने के बाद एकदूसरे के इमोशनली काफी करीब आ गए हैं.
5/8

आपको बता दें कि दोनों अपनी-अपनी फैमिलीज़ के साथ अगले तीन दिनों के लिए भोपाल में ही मौजूद रहेंगे. इस वेकेशऩ में दोनों एक-एक लम्हे को भरपूर जी रहे हैं और एकदूसरे के साथ एक अच्छा वक्त बिता रहे हैं.
6/8

ये कपल अब एक और वेकेशन पर गया है. दोनों अपने-अपने पैरेंट्स के संग मिनी वेकेशन पर गए हैं.
7/8

छोटे पर्दे के स्टार कपल में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के लिए मानो हॉलीडे कभी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह के मौके पर हॉलीडे पर गए थे.
8/8

बता दें कि दिव्यांका का ही प्लान था और जगह भी दिव्यांका ने ही तय की थी ताकि दोनों परिवारों (त्रिपाठी, दहिया) को एकसाथ कुछ क्वालिटी टाइम बीताने करने का मौका मिले.
Published at : 16 Aug 2017 11:20 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















