एक्सप्लोरर
Bigg Boss 13: घर से इस वीकेंड नॉमिनेट हो सकते हैं ये सदस्य, यहां देखिए लिस्ट
1/7

बिग बॉस 13 में इस वीकेंड दूसरा नॉमिनेशन होने वाला है. पहले की तरह इस बार भी घर से दो सदस्य एनिमिनेट हो जाएंगे. हालांकि पहले जहां दो महिला प्रतिभागी (दलजीत कौर और कोएना मित्रा) ने घरवालों को अलविदा कहा था तो वहीं इस बार घर से एक मेल और एम फीमेल प्रतिभागी की विदाई होने वाली है. आगे की स्लाइड्स में देखिए नॉमिनेट हुए सभी प्रिभागियों की पूरी लिस्ट.
2/7

सिद्धार्थ डे: अभी तक बिग बॉस के घर में काफी सारी लड़ाईयों और विवादों का सामना करने वाले सिद्धार्थ डे ने भी इस बार नॉमिनेशन में जगह बना ली हैं. पहले दोनों वीकेंड पर सलमान खान सिद्धार्थ डे के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दे चुके हैं.
3/7

रश्मि देसाई: टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रश्मि देसाई लगातार तीसरी बार नॉमिनेट हुई है. ऐसे में एक बार फिर से उनके फैंस को उन्हें बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने होंगे.
4/7

पारस छाबड़ा: 'स्प्लिट्सविला' जीत चुके पारस बिग बॉस में नॉमिनेट हुए हैं. हालांकि माना जा रहा है कि पारस चारों मेल कंटेस्टेंट में सबसे अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं और बहुत ही दिमाग के साथ गेम प्लान करते हैं.
5/7

माहिरा शर्मा: वहीं दूसरी महिला प्रतिभागी है माहिरा शर्मा. कयास लगाए जा रहा है कि रश्मि के मजबूत फैंस बेस के कारण माहिरा को जरा मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है. दोनों के ही घर से बेघर होने के 50% चांस है. लेकिन माना जा रहा है कि माहिरा के लिए ये बड़ा कॉम्पीटिशन साबित हो सकता है.
6/7

आसिम रियाज: अभी तक काफी सारी लड़ाईयों का हिस्सा रह चुके आसिम भी इस बार नॉमिनेट हुए हैं और घर से बेघर हो सकते हैं. हालांकि इस चारों में से कोई एक ही प्रतिभागी घर से बाहर होगा.
7/7

अबू मलिक: ये नॉमिनेशन अबू मलिक के लिए सबसे गंभीर साबित हो सकता है. अभी तक के गेम तो देखते हुए अबू मलिक नॉमिनेशन के सबसे करीब दिखाई दे रहे हैं. हालांति लेटेस्ट टास्क में आसिम रियाज के साथ टीम अप हुए अबू मलिक ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था.
Published at : 19 Oct 2019 01:02 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















