एक्सप्लोरर
'बिग बॉस' के वो कंटेस्टेंट जिन्होंने खुलेआम सलमान से लिया पंगा
1/12

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को अपना रिश्तेदार बताने वाले जुबेर खान 'बिग बॉस' सीजन 11 में नजर आए थे. जुबेर खान अक्सर घर वालों के साथ गाली गलौच करते नजर आए. अर्शी खान को दो कौड़ी की औरत कहने पर खूब बवाल मचा था. जिसके बाद सलमान ने जुबेर को खूब लताड़ लगाई औऱ उन्हें नल्ला डॉन तक कह दिया था. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
2/12

बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर 'बिग बॉस' 5 में नजर आए थे. शो के दौरान उनकी सलमान से कोई बातचीत नहीं होती थी. जिसे शक्ति ने अपनी बेइज्जती माना था. शो से बाहर आने के शक्ति ने सलमान से मांफी मांगने को कहा. इसके बाद सलमान ने शो में शक्ति कपूर पर तंज कसते हुए कहा, "बिग बॉस को मानना पड़ेगा, शक्ति कपूर जैसे लोगों को शो में बुलाया है. हम तो कभी ना बुलाएं. मैं कहता हुं कि अगर वो अपने घर पर मुझे बुलाएं तो मैं उनके घर पर भी ना जाऊं".
Published at : 13 Sep 2018 12:10 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL


























