एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11, Day 31: इस कंटेस्टेंट ने कहा- अगर मैंने तुम्हारे साथ कुछ गलत किया है तो मैं मर जाऊं
1/6

टास्क का टाइम पूरा होने पर भी घरवाले एक भी ऑर्डर पूरा नहीं कर सके. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि किसके पास सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हैं. बेनाफ्शा घरवालों से प्वाइंट्स के मामले में सबसे आगे रहीं, वहीं विकास गुप्ता इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. बिग बॉस ने शिल्पा की तुलना में विकास के पास ज्यादा प्वाइंट्स होने के चलते उसे टास्क का विजेता घोषित किया. वहीं बेनाफ्शा इस बार कैप्टनसी की दावेदार बन गईं.
2/6

इसके बाद आकाश ने हिना और हितेन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया. आकाश ने कहा, ''हितेन और हिना मैंने तुम दोनों को लेकर अब तक जो कुछ भी गलत कहा है मैं उसके लिए तुमसे माफी मांगना चाहता हूं. अर्शी तुम दोनों के खिलाफ बहुत गलत बातें करती हैं.'' हितेन ने भी आकाश से वादा किया कि ''अगर तू बदलेगा नहीं तो हम तेरा साथ देंगे.''
Published at : 02 Nov 2017 11:51 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























