YouTube ने भारत में हटाए 29 लाख वीडियो, दुनिया में सबसे ज्यादा, ये रहे कारण
YouTube ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म से नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 लाख वीडियो को डिलीट किया है. किसी भी देश की तुलना में यह संख्या सबसे अधिक है.

YouTube की नीतियों का उल्लंघन करने वाले वीडियो के खिलाफ कंपनी ने कड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 29 लाख वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटाया गया है. दुनिया के किसी भी देश में हटाए गए वीडियो की यह सबसे बड़ी संख्या है.
2020 के बाद से भारत में हटाए जा रहे सबसे ज्यादा वीडियो
अक्टूबर से दिसंबर में इससे पिछले तिमाही की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक वीडियो डिलीट किए गए हैं. बता दें कि 2020 के बाद से यूट्यूब भारत में अपने प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा वीडियो डिलीट कर रही है. भारत के बाद ब्राजील का नंबर आता है. यूट्यूब ने बताया कि उसके ऑटोमैटेड कंटेट मॉडरेशन टूल की नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो की पहचान होती है. नियमों का उल्लंघन करने वाले 99.7 प्रतिशत वीडियो को इस टूल ने फ्लैग किया है.
इन कारणों से हटाए गए वीडियो
भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों से भी यूट्यूब ने नियमों के उल्लंघन करने वाले वीडियोज को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है. इनमें से 81.7 प्रतिशत वीडियो स्कैम, भ्रामक और स्पैम होने के कारण हटाए गए. इसी तरह 6.6 प्रतिशत वीडियो उत्पीड़न, 5.9 बच्चों की सुरक्षा, 3.7 प्रतिशत हिंसक होने के चलते हटाए गए हैं. ये वीडियो हटाने के साथ-साथ कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच लगभग 48 लाख चैनलों को भी टर्मिनेट किया है. इसके अलावा पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले 130 करोड़ कमेंट भी डिलीट किए गए हैं.
गैंबलिंग को प्रमोट करने वाले वीडियो भी होंगे डिलीट
हाल ही यूट्यूब के मालिकाना हक वाली कंपनी गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है. अब ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स और ऐप्स को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ कंपनी सख्ती बरतेगी. ऐसे क्रिएटर्स के चैनल को बंद भी किया जा सकता है. इसके साथ कंपनी उन क्रिएटर्स के अकाउंट भी ब्लॉक करेगी, जो अपने कंटेट में गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें-
हर फोटो आएगी झक्कास! Samsung के इस फ्लैगशिप मोबाइल में मिल सकता है 324MP कैमरा, ये जानकारी आई सामने

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL