AC चलाते हुए भी कर सकते हैं बिजली बिल कम, इन पांच टिप्स को फॉलो करें और गर्मी के महीने में बचाएं पैसे
अगर आप AC को 24°C पर सेट करते हैं, तो करीब 24% तक बिजली बचा सकते हैं. इसके अलावा AC को लगातार चलाना न सिर्फ बिल बढ़ाता है, बल्कि कई बार कमरे में जरूरत से ज्यादा ठंड हो जाती है.

गर्मी अब पूरे तेवर में है और तापमान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में AC चलाना अब कोई विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है, लेकिन बढ़ती गर्मी के साथ एक और चीज तेजी से बढ़ती है और वो है बिजली का बिल. पर क्या आपको पता है कि AC का इस्तेमाल करते हुए भी आप बिजली का बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं?
जी हां, अगर आप कुछ स्मार्ट तरीके अपनाएं तो बिना ठंडक की कुर्बानी दिए आप अपने बिजली के खर्च को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं 5 आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप गर्मी में भी राहत की सांस ले सकते हैं वो भी बिना जेब पर भारी पड़े.
1. 24 डिग्री पर रखें AC का तापमान
बहुत से लोग AC को सीधे 18°C या 20°C पर सेट कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर 1°C बढ़ाने पर लगभग 6% बिजली की बचत होती है? अगर आप AC को 24°C पर सेट करते हैं, तो करीब 24% तक बिजली बचा सकते हैं. यही वजह है कि अब BEE (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) ने भी कंपनियों से कहा है कि AC का डिफॉल्ट तापमान 24°C रखा जाए.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में यह तापमान आरामदायक ठंडक देने के लिए काफी है. हमारा शरीर 36-37°C पर चलता है, ऐसे में 24°C भी ठंडा ही लगेगा.
2. कमरे को एयरटाइट बनाएं
AC से निकली हुई ठंडी हवाएं कमरे से बाहर न जाए इसका ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. खिड़कियों और दरवाज़ों को अच्छे से बंद करें. खिड़कियों पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड लगाएं ताकि धूप अंदर न आए और कमरे का तापमान न बढ़े. अगर आपके घर में एयर डक्ट्स या वेंट्स हैं, तो चेक करें कि कहीं से लीक तो नहीं हो रहा.
3. AC में टाइमर का करें इस्तेमाल
AC को लगातार चलाना न सिर्फ बिल बढ़ाता है, बल्कि कई बार कमरे में जरूरत से ज्यादा ठंड हो जाती है. ऐसे में टाइमर सेट करें या थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में AC को ऑन-ऑफ करें. यह तरीका न सिर्फ बिजली बचाता है बल्कि आपको ठंड में कंबल ओढ़ने जैसी नौबत से भी बचाता है.
4. नियमित रूप से कराएं AC की सर्विसिंग
AC की रेगुलर सर्विसिंग उसकी एफिशिएंसी को बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी है. गंदे फिल्टर एयरफ्लो को रोकते हैं और कूलिंग पर असर डालते हैं. सर्विस से गैस लीक जैसी दिक्कतें भी समय रहते पकड़ में आ जाती हैं. एक अच्छी तरह मेंटेन AC बिजली भी कम खपत करता है और ज्यादा सालों तक चलता है.
5. पंखे के साथ चलाएं AC
AC के साथ अगर पंखा भी चलाया जाए तो ठंडी हवा कमरे में जल्दी और बेहतर फैलती है. इससे AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और आप तापमान को थोड़ा ऊपर रखते हुए भी अच्छी ठंडक पा सकते हैं. इससे बिजली की खपत भी कम होती है.
AC चलाना जरूरी है, लेकिन बिजली का बिल बढ़ाना नहीं. ऊपर बताए गए ये पांच आसान टिप्स अपनाकर आप इस गर्मी में अपने बिजली बिल पर लगाम लगा सकते हैं. तो इस बार गर्मी में सिर्फ ठंडक ही नहीं, पैसों की बचत भी आपके साथ होगी.